अन्य ख़बरे
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो TMC में शामिल : बीजेपी के कई विधायक टीएमसी के संपर्क में : भाजपा को लगा झटका
paliwalwani.com
पश्चिम बंगाल. पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आज ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बाबुल सुप्रियो को पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से पहले बाबुल सुप्रियो मंत्री पद ने इस्तीफा दिया था. बाद में उन्होंने राजनीति से संन्यास भी लेने का घोषणा की थी. और कहा था कि वो सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे. लेकिन बाद में वे अपने फैसले से पलट गए थे और कहा था कि सांसद बने रहेंगे और जनता की सेवा करते रहेंगे. पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते थे. इस बीच टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने दावा किया, “बीजेपी के कई विधायक और नेता टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं. वे बीजेपी से संतुष्ट नहीं हैं. एक (बाबुल सुप्रियो) आज शामिल हुए, दूसरा कल शामिल होना चाहता है. यह प्रक्रिया चलती रहेगी. वेट एंड वॉच.” पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाजपा छोड़ने से भाजपा का लगा करारा झटका.
बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीतने में कामयाब नहीं हो सके थे. बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की टॉलीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. राजनीति से संन्यास लेने का एलान करते हुए उन्होंने लिखा था, “अलविदा! मैं किसी भी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं. टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम) किसी ने भी मुझे नहीं बुलाया. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं...सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है.