अन्य ख़बरे
खान पान वेषभूषा एवं भाषा में भारत मे देखने को मिलता है, परिवर्तन : प्राचार्य
Paliwalwani
कौशाम्बी : महामाया राजकीय महाविद्यालय में 26 सितंबर 22 को 'सेवा पखवाड़ा' के अन्तर्गत "एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विविधता में एकता कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति मोहिनी केसरवानी एवं अंकिता ओझा द्वारा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप कुमार प्रबंधक यूको बैक एवं विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सहायक शिक्षक ,कन्नड़ भाषा जवाहर नवोदय विद्यालय रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा कि भारत में खान - पान, वेषभूषा एवं भाषा में परिवर्तन देखने को मिलता है अभिषेक, विभा, पूजा, अमृत, जयदीप, संध्या, अभिलाषा, राधा, पिंकेश आदि ने अनेकता में एकता विषय पर नाटक प्रस्तुत किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मोहिनी, प्रियंका, अवन्तिका, आयुषी, अभिषेक, अंकिता आदि ने भारत कि सर्वधर्म सम्पन्नता को प्रदर्शित किया। विजय कुमार ने कहा कि नवोदय विद्यालय कि माइग्रेशन पालसी विविधता में एकता को बढ़ावा देती है। इसके अन्तर्गत अलग अलग भाषा प्रत्येक नवोदय विद्यालय में पढ़ाई जाती है संदीप कुमार ने पश्चिम बंगाल के खान-पान, वेषभूषा , त्योहार आदि के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रीता दयाल ने किया कार्यक्रम में डॉ अरविन्द कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ नीलम बाजपेई,डॉ भावना केसरवानी, डॉ तरित अग्रवाल, पवन कुमार, नीरज कुमार सिंह , डॉ रमेश चंद्र, डॉ शैलेश मालवीय एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी (अखंड भारत संदेश) कौशांबी 9838824938