अन्य ख़बरे
रोजगार तिमाही आधार पर बेरोजगारी दर घटकर 13.3% हुई
Paliwalwani
महामारी की वजह से करोड़ों लोगों की रोजी-रोटी छिनी है, हालांकि बेरोजगारी की दर में अब हल्का सुधार दिखने लगा है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय की ओर से किए गए सर्वे में ये बात सामने आई है कि जुलाई-सितंबर 2020 में बेरोजगारी दर बढ़कर 13.3 परसेंट पर पहुंच गई, जबकि इसके साल भर पहले ये 8.4 परसेंट पर थी। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें सुधार दिखा है। लेबर फोर्स में कितने लोगों के पास नौकरी या कामकाज नहीं है, इसे बेरोजगारी की दर कहा जाता है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय की ओर से जारी आठवें लेबर फोर्स सर्वे के मुताबिक अप्रैल-जून 2020 में बेरोजगारी की दर 20.9 परसेंट पर पहुंच गई थी। जबकि जुलाई-सितंबर में ये 13.3 परसेंट है। मतलब तिमाही आधार पर इसमें सुधार दिखा है। ठरड सर्वे के मुताबिक, सितंबर तिमाही 2020 में लेबर फोर्स में हिस्सा लेने वालों की दर 37 परसेंट थी, जो कि इसी तिमाही में साल भर पहले 36.8 परसेंट थी।