अन्य ख़बरे

Electric Cars : नए साल में लॉन्च होगी ये दमदार इलेक्ट्रिक कार, देगी 394 किमी की रेंज, टाटा और महिंद्रा की कारें है शामिल

Paliwalwani
Electric Cars : नए साल में लॉन्च होगी ये दमदार इलेक्ट्रिक कार, देगी 394 किमी की रेंज, टाटा और महिंद्रा की कारें है शामिल
Electric Cars : नए साल में लॉन्च होगी ये दमदार इलेक्ट्रिक कार, देगी 394 किमी की रेंज, टाटा और महिंद्रा की कारें है शामिल

2022 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का साल होगा सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चर ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) की माने तो बीते 15 साल में बिकने वाले 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बाराबर साल 2022 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बिकेंगे। जिसको ध्यान में रखकर ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें फेम-2 सब्सिडी के तहत केंद्र और राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी दे रही हैं। जिस वजह से भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केंट में बूम आया हुआ है। आइए जानते हैं 2022 में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारों के बारे में….

Multibagger Stock : एक साल में 1 लाख के बन गए 25 लाख रुपये, ये मल्टीबैगर स्टॉक 36 रुपये से पहुंचा 940 रुपये पर

टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी 3 इलेक्ट्रिक कार –

टाटा नेक्सॉन ईवी की सफलता के बाद टाटा मोटर्स के सेगमेंट में किसी से पिछड़ना नहीं चाहती। इसी को ध्यान में रखकर 2022 में टाटा मोटर्स तीन नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसमें सबसे पहली होगी अल्ट्रोज ईवी जिसे कंपनीी ALFA प्लेटफॉर्म पर डेवलप कर रही है और इसे पहली बार 2019 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। ये कार 250 से 300 किमी तक की सिंगल चार्ज में रेंज दे सकती है। टाटा मोटर्स की दूसरी कार होगी टियागो ईवी इसे कंपनी 10 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च करेगी। जिसका डिजाइन पहले से मौजूद टियागो पेट्रोल-डीजल वेरिएंट की तरह होगा। वहीं टाटा मोटर्स की तीसरी कार होगी टाटा सिएरा कंपनी इसका भी इलेक्ट्रिक वर्जन 2022 में लॉन्च कर सकती है।

Stock Market : सिर्फ 1 लाख के 9 महीने में बनाए 67.5 लाख रुपये, जिसने भी इसमें किया निवेश वह बन गया मालामाल

Mahindra eKUV100 –

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी KUV100 से मिलती जुलती इलेक्ट्रिक कार eKUV100 इस साल लॉन्च कर सकती है। इस कार को कंपनी ने 2020 के ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किया था। जिसमें 15.9kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो 140 किमी तक रेंज दे सकता है।

SEBI New Rules: अब शेयर बाजार में नहीं डूबेगा आपका पैसा! सेबी ने बदले IPO, म्यूचुअल फंड के नियम

Renault की इलेक्ट्रिक कार –

टाटा मोटर्स की तर्ज पर ही रेनॉल्ड भी दो लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसमें पहली कार में कंपनी 52kw का बैटरी पैक देगी जो 394 किमी की रेज दे सकती है। वहीं दूसरी कार रेनो K ZE होगी जो 2020 के ऑटो एक्सपो में पेश की गई थी। इस हैचबैक कार में 26.8kwh का बैटरी पैक मिलेगा जो 260 किमी की रेंज दे सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News