अन्य ख़बरे
CM हाउस पहुंचे ED अधिकारी : जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री से होगी पूछताछ
paliwalwaniझारखंड :
मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंच गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में उनसे पूछताछ की जानी है। जमीन घोटाले से संबंधित मामले को लेकर यह पूछताछ होने वाली है। ईडी की टीम को सुरक्षित मुख्यमंत्री आवास ले जाने को लेकर झारखंड पुलिस भी मुस्तैद रही.
जेएमएम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद
ईडी की टीम को स्कॉट कर मुख्यमंत्री आवास ले जाया जाया गया। ईडी के अधिकारियों के लिए केंद्रीय बल (CISF) के जवानों की तैनाती की गई थी और पूरी तैयारी से साथ उन्हें मुख्यमंत्री आवास पहुंचाए गए। इस दौरान रांची में कई इलाकों में जेएमएम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और ईडी के काफिले को काला झंडा दिखाते रहे।
ED के अधिकारियों का नाम लिखा गया
बता दें कि ईडी के अधिकारी करीब 1 बजे उनके सीएम हाउस पहुंचे और ED के अधिकारियों की संख्या 6 थी। ये सभी तीन गाड़ी पर सवार हो कर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। मुख्यमंत्री आवास के मुख्य गेट पर ED के अधिकारियों से जानकारी ली गई और ED के अधिकारियों का नाम लिखा गया. ED के अधिकारियों से उनका परिचय लेने के बाद ही अंदर जाने की अनमति दी गई. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास के मुख्य गेट से ई़डी के अधिकारी पैदल ही अंदर गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री आवास के दोनों छोर पर जेएमएम के कार्यकर्ता डटे रहे। वहीं, इस दौरान आत्मदाह की धमकी देने वाले शख्स को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रांची के हरमू इलाके से इसकी गिरफ्तारी हुई। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अगर ईडी गिरफ्तार करती है तो व्यक्ति के द्वारा आत्मदाह की तैयारी थी। इसने आत्मदाह को लेकर धमकी भी दी थी।
भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ हो रही। दरअसल, रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा करने के क्रम में ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। भानु प्रताप प्रसाद के आवास से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। इसके साथ ही उसके मोबाइल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है।
मुख्यमंत्री को सात बार समन भेज चुकी है ED
गौरतलब है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी मुख्यमंत्री को सात बार समन कर चुकी है. ईडी के आठवें समन पर मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 जनवरी का समय दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को होने वाली पूछताछ के मद्देनजर ईडी ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा था।