अन्य ख़बरे
देश की पहली पुनर्विवाह योजना : विधवा महिलाओं को बड़ी सौगात : अब मिलेंगे 2 लाख रुपए
paliwalwani
Vidhwa Mahilaon ko Milenge 2 lakh rupaye
झारखंड :
झारखंड सरकार ने प्रदेश की विधवा महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. झारखंड की चंपाई सरकार ने विधवा महिलाओं के लिए विधवा पुनर्विवाह योजना की शुरुआत की है. चंपाई सरकार की ये अपनी तरह की पहली और अनूठी योजना है. झारखंड सरकार विधवा महिलाओं को दोबारा शादी करने पर 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी.
झारखंड सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना. इस योजना का संचालन महिला बाल विकास विभा द्वारा किया जाएगा. सरकार के इस योजना का मतलब है कि महिलाएं अपने जीवन साथी का साथ छुटने के बाद से समाज में अकेली हैं, लाचार हैं और वो फिर से नई जीवन की शुरुआत करना चाहती है. ऐसे विधवा महिलाओं को झारखंड सरकार पुनर्विवाह करने पर आर्थिक सहयोग करेगी.
योजना में शामिल होने के नियम
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी हैं. इसके लिए महिला को झारखंड का निवासी होना अनिवार्य है. वहीं उसकी आयु भी विवाह योग्य होनी चाहिए. सरकारी नौकरी वाली महिलाएँ, पेंशन प्राप्त और आयकर दाताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
वहीं योजना में सम्मिलित होने के लिए लाभार्थी को पति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा. वहीं पुनर्विवाह की तिथि से एक साल के अंदर ही योजना के लिए आवेदन करना होगा.