अन्य ख़बरे
इंडियन ऑयल के इस चूल्हे से पकाएं Free में खाना, कीमत 1 साल के LPG खर्च से भी कम
Paliwalwani
महंगाई की मार सब पर भारी पड़ रही है. महंगाई की मार में एक बड़ा हिस्सा एलपीजी सिलिंडर काभी होता है. एलपीजी सिलिंडर करीबन 900 से 1000 रुपये के बिच में चल रहा है और हर महीने की शुरुआत में आम आदमी की नजर एलपीजी सिलिंडर के दामो पर ही टिकी हुई होती है क्योकि पिछले कई महीनो से लगातार इसके दाम बढ़ते ही चले जा रहे है और सब्सिडी लगभग आणि बंध सी हो गई है.
लेकिन भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी IOC ने एक ऐसा चूल्हा इजात किया है जिसमे एलपीजी गेस की जरुरत नहीं होती है बल्कि सोलर शक्ति से चलता है. अब आप फ्री में अपना खाना पका सकोंगे. आपको शायद ऐसा लग रहा होगा की सोलर से संचालित होने के कारण यह केवल दिन मेही काम करेगा. लेकिन ऐसा नहीं है, यह चूल्हा आपको कभी भी खाना पकाने में मदद करेगा.
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने अपने निवास स्थान पर इस चूल्हे का इस्तेमाल करके इसके ऊपर खाना पकाकर सबको यह खाना पिरोसकर इसको सबके सामने रखा था. हरदीप सिंह का कहना था की यह चूल्हा इस्तेमाल करने में बहोत ही आसन है और इसको इस्तेमाल करने या फिर रख रखाव में कोई खर्च नहीं आता है. इसको खाना पकाने के लिए धुप में नहीं रखना पड़ता है.
इस चूल्हे का नाम “सूर्य नूतन” रखा गया है. आईओसी के अधिकारियो का कहना है की यह चूल्हा छतपर रखी सोलर पेनल के साथ जुड़ा हुआ होता है. सोलर पेनल चूल्हे में रखी बेटरी को चार्ज करता है और उसके बाद वह बेटरी चार लोगो के परिवार को दिन में तिन बार खाना बनाने में सक्षम होता है. इसकी कीमत 18 हजार से 30 हजार के बिचमे रहने का अनुमान है रो सब्सिडी के बाद सूर्य नूतन चूल्हा आपको 10 हजार से 12 हजार के बिचमे मिलेगा.