अन्य ख़बरे
Cheapest Car : लोग अंधाधुंध खरीद रहे इस सस्ती कार को, महज 3.15 लाख रुपये में देगी 31 किलोमीटर का Mileage
Paliwalwaniमारुति सुजुकी ऑल्टो अक्टूबर 2021 में 17,389 यूनिट्स की बंपर बिक्री के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।भारतीय बाजार में एसयूवी और लग्जरी वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद देश में ज्यादातर लोग सस्ते और ज्यादा Mileage वाले वाहनों के दीवाने हैं। लोगों के बजट में आने के साथ-साथ ये गाड़ियाँ बेहतरीन फीचर्स और बेहतरीन Mileage देती हैं, जिसकी वजह से भारतीय बाजार में इनकी सबसे ज्यादा डिमांड है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
अक्टूबर 2021 के बिक्री रिकॉर्ड की बात करें तो मारुति सुजुकी की 10 गाड़ियों ने टॉप 25 सेलिंग लिस्ट में जगह बनाई। ऑल्टो को कंपनी की ओर से बेस्ट सेलिंग कार का स्थान मिला है। ऑल्टो (Alto) कंपनी की सबसे लोकप्रिय किफायती कार है। अक्टूबर 2021 में बंपर सेल के साथ कंपनी ने ऑल्टो की 17,389 यूनिट्स की बिक्री की। हालांकि, अक्टूबर 2020 के आंकड़ों से तुलना करें तो पिछले साल अक्टूबर में 17,850 यूनिट की बिक्री के मुकाबले इस साल अक्टूबर में ऑल्टो की बिक्री में करीब 3% की गिरावट देखी गई है। हालांकि, सितंबर 2021 में बेची गई 12,143 इकाइयों की तुलना में महीने-दर-महीने 43% की वृद्धि देखी गई।
विशेषताएं
मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो 800 एक 4-5 सीटर कार है जिसमें रिमोट कीलेस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग, मोबाइल डॉक, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डुअल टोन डैशबोर्ड, कंपनी की ओर से एडजस्टेबल हेडलाइट्स जैसे फीचर्स हैं। बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। 796 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ कार में 40.36bhp की पावर और 60Nm का टॉर्क मिलता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
कंपनी की ओर से ऑल्टो 800 का सीएनजी मॉडल भी उपलब्ध है, जिसमें सिर्फ 796 सीसी का इंजन मिलता है और इसमें पेट्रोल वेरिएंट के सभी फीचर्स मिलते हैं।
अंकित मूल्य
3,15,000 रुपये (पेट्रोल संस्करण)
4,76,500 रुपये (सीएनजी संस्करण)
लाभ
22.05 किमी/लीटर (पेट्रोल वेरिएंट)
31.59 किमी/किग्रा (सीएनजी संस्करण)