अन्य ख़बरे

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी सितम्बर से ज्‍यादा सैलरी, DA में फिर होगा इजाफा...

Paliwalwani
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी सितम्बर से ज्‍यादा सैलरी, DA में फिर होगा इजाफा...
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी सितम्बर से ज्‍यादा सैलरी, DA में फिर होगा इजाफा...

केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर माह में एक अच्‍छी खबर मिल सकती है. जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक उनके महंगाई भत्‍ते यानी (DA) में एक बार फिर इजाफा हो सकता है. गौरतलब है कि महंगाई भत्‍ते में 28 फीसदी का इजाफा पहले ही हो चुका है. जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान होना है. लेकिन, पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से महंगाई भत्‍ते की तीन छमाही की किस्तों को जुलाई 2021 तक रोक कर रखा गया था. 14 जुलाई को ही DA को 11 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया है. इसलिए जून में होने वाली बढ़ोतरी पर फिलहाल फैसला बाकी है.

जून 2021 के महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है. वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ होने की संभावना है. कर्मचारी यूनियनों का कहना है कि उन्हें डेढ़ साल का एरियर नहीं चाहिए. लेकिन अगर सितंबर में जून के महंगाई भत्ते का ऐलान और भुगतान होता है तो सरकार को दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर उन्‍हें देना चाहिए. सरकार ने डेढ़ साल का एरियर देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अगर जून 2021 का ऐलान होगा तो ये बड़ी राहत होगी.

जून 2021 में ऑल इंडिया कंज्‍यूमर प्राइज इंडेक्‍स के आंकड़े अच्छे रहे हैं. AICPI के आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ते में एक बार फिर 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है. जून 2021 का आंकड़ा 121.7 रहा है. जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है. ऐसे में 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाना तय माना जा रहा है.

121.7 पर पहुंच आंकड़े से महंगाई भत्ता 31.18 फीसदी होता है. लेकिन, महंगाई भत्‍ते का का हिसाब करते समय पूरा आंकड़ा यानी राउंड फिगर ही माना जाता है. ऐसे में इसमें 31 फीसदी का इजाफा होगा. अब तक महंगाई भत्ता 28 फीसदी हो चुका है. जून 2021 में होने वाली DA की बढ़ोतरी को मिलाकर अब 31 फीसदी हो जाएगा. हालांकि, इसका ऐलान और भुगतान कब होगा यह साफ नहीं है. लेकिन, उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों को सितंबर के मध्य तक अच्छी खबर मिल सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News