अन्य ख़बरे
CBSE 12th RESULT : 31 जुलाई तक आएगा सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट
Paliwalwaniनई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर देगा। सीबीएसई 12वीं के 14.5 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। आज सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में मूल्यांकन का क्राइटेरिया सब्मिट किया। एएनआई के अनुसार बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि 10वीं क्लास, 11वीं क्लास और 12वीं क्लास के परफोर्मेंस के आधार होगा। 10वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को के पर्फोरमेंस को 30 फीसदी वेटेज और 12वीं की पर्फोमेंस को 40 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। केंद्र ने यह भी कहा कि मूल्यांकन के फॉर्मूले से असंतुष्ट सीबीएसई के छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा दे सकते हैं जो स्थिति के अनुकूल होने पर कराई जाएगी। इसके साथ सुप्रीट कोर्ट ने केंद्र से कहा कि 12वीं कक्षा के छात्रों के अंकों के मूल्यांकन के लिए सीबीएसई की योजना में विवाद समाधान की व्यवस्था भी होनी चाहिए ।
12वीं में यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं 11वीं के थ्योरी के फाइनल एग्जाम और 10वीं के पांच मुख्य विषयों में से बेस्ट 3 थ्योरी के औसत अंकों से मूल्यांकन होगा। 12वीं के इंटरनल असेस्मेंट और प्रैक्टिक के अंक स्कूलों ने सीबीएसई पोर्टल पर पहले ही अपलोड कर दिए हैं।