अन्य ख़बरे

धीरेंद्र शास्त्री से तोड़े रिश्ते, बोले-हमारे सारे संबंध खत्म : शालिग्राम गर्ग

paliwalwani
धीरेंद्र शास्त्री से तोड़े रिश्ते, बोले-हमारे सारे संबंध खत्म : शालिग्राम गर्ग
धीरेंद्र शास्त्री से तोड़े रिश्ते, बोले-हमारे सारे संबंध खत्म : शालिग्राम गर्ग

छतरपुर. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. शालिग्राम ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अपने सारे रिश्ते-नाते तोड़ दिए हैं. बागेश्वर बाबा के छोटे भाई ने वीडियो जारी का बताया अब उनका अपने भाई धीरेन्द्र शास्त्री से कोई लेना-देना नहीं है. शालिग्राम गर्ग ने कहा आज से मेरे किसी भी मेटर या विवाद को उनसे जोड़ कर ना देखा जाए. हमने उनसे जीवन भर के रिश्ते तोड़ दिए हैं.

शालिग्राम ने तोड़े धीरेंद्र शास्त्री से रिश्ते

शालिग्राम ने वीडियो जारी कर कहा कि जितने भी सनातनी हिंदूओं, बालाजी सरकार और बागेश्वर धाम की छवि जो मेरे कारण धूमिल हुई है, उस विषय को लेकर बालाजी सरकार और बागेश्वर सरकार से माफी मांगते हैं. लेकिन आज से मेरे किसी भी मेटर, विवाद या विषय को बागेश्वर धाम से न जोड़ा जाए, क्योंकि आज से ही उनसे हमने अपने पारिवारिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं.

उनसे हमारा कोई रिश्ता या संबंध नहीं है. इसकी जानकारी हमने जिला कोर्ट में भी दे दी है, जिसकी एक कॉपी भी मैंने अपने पास रखी है. इसलिए अब से मेरे किसी भी विषय को बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से न जोड़ा जाए. हमारे सारे संबंध समाप्त हो चुके हैं.

गौरतलब है कि बागेश्वर बाबा यानि की पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम अकसर विवादों में घिरे रहते हैं. उन पर कई तरह के गंभीर मामले भी दर्ज हो चुके हैं. 21 फरवरी 2023 को एक वीडियो सामने आया था. जिसमें धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम मुंह में सिगरेट दबाकर गालियां देते हुए कट्टा दिखाकर एक शादी समारोह में राई नृत्य को रुकवा रहे थे. साथ ही दलित परिवार से मारपीट कर रहे थे.

भाई की हरकतों से धीरेंद्र शास्त्री ने किया था किनारा

भाई की इन हरकतों के चलते धीरेंद्र शास्त्री को कई बार लोगों के ट्रोल का शिकार होना पड़ा था. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने यह कहते हुए किनारा कर लिया था कि मैं कानून के साथ हूं, शालिग्राम के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शल ले. जबकि कुछ दिनों बाद अपने बयान पलटते हुए भी नजर आए थे. 27 फरवरी को टीकमगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने "कहा था कि एकतरफा कभी सत्य नहीं होता है. एक पक्ष कभी सत्य नहीं होता है. एक हाथ से कभी ताली नहीं बजती.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News