अन्य ख़बरे

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में

paliwalwani
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में

पश्चिम बंगाल.

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर तनाव की स्थिति है। हाल ही में राज्य हिंसा देखने को मिली थी। इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में हैं। 

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "हम अपनी संस्कृति और धर्म को जीवित रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में हिंदू खतरे में हैं। हम NIA चाहते हैं। इस तरह की क्रूर हत्या के लिए राज्य पुलिस पूरी तरह जिम्मेदार है। यहां हर कोई चाहता है कि NIA आए और मामले को अपने हाथ में ले।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या कर दी गई। इस हत्या के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। 

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी 20 अप्रैल 2025 रविवार को दी है। उन्होंने बताया कि शमशेरगंज के जाफराबाद में 2 लोगों के मर्डर केस में यह चौथी गिरफ्तारी है। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने फरार चल रहे आरोपी को उत्तर दिनाजपुर जिले के चौपड़ा स्थित ठिकाने से कल यानि 19 अप्रैल 2025 शनिवार को दबोचा था। हालांकि, इस गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस ने आज दी है।

पुलिस के मुताबिक, मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 100 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर (First Information Report) दर्ज की जा चुकी है। वहीं, 276 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News