अन्य ख़बरे
त्रिपुरा में बीजेपी को बड़ा झटका : 6500 कार्यकर्ताओं के साथ छोड़ी पार्टी
Paliwalwaniत्रिपुरा : सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है. शीर्ष आदिवासी नेता हंगशा कुमार (Hangsha Kumar) मंगलवार को आदिवासी आधारित प्रमुख विपक्षी दल तिप्राहा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन में शामिल हो गए.
बीजेपी और उसके सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के लगभग 6,500 आदिवासियों के साथ, हंग्शा कुमार उत्तरी त्रिपुरा के मानिकपुर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में टीआईपीआरए (TIPRA) में शामिल हुए. टीआईपीआरए सुप्रीमो और त्रिपुरा के पूर्व शाही वंशज प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन सहित अन्य लोगों ने जनसभा को संबोधित किया जिसमें हजारों आदिवासी पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास सिर्फ कहने की बात है. जबकि असल में इससे न तो आदिवासी और ना ही राज्य के गैर-आदिवासियों पर कोई असर पड़ा है.