अन्य ख़बरे

बेस्ट सेलिंग कार : 5 लाख से सस्ती इस कार को खरीद ने के लिए शो रूम के आगे लगी लम्बी कतारे

Paliwalwani
बेस्ट सेलिंग कार : 5 लाख से सस्ती इस कार को खरीद ने के लिए शो रूम के आगे लगी लम्बी कतारे
बेस्ट सेलिंग कार : 5 लाख से सस्ती इस कार को खरीद ने के लिए शो रूम के आगे लगी लम्बी कतारे

देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार बनाने वाली कम्पनी मारुती सुजुकी है। क्योकि यह कम्पनी की गाड़िया सबके बजट में फिट बैठती है। साथ साथ अच्छा माइलेज और बेचने के समंय पर अच्छी खासी कीमत पर खरीदारी करने वाला भी मिल जाता है। तो बतादे के मारुति सुजुकी वैगनआर ने भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। Maruti Suzuki की WagonR को नवंबर 2021 में 16,853 ग्राहकों ने ख़रीदा है।

आपको बता दें कि भारत में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में से एक मारुति वैगनआर पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में है। 4.93 लाख से रु. 6.45 लाख (एक्स-शोरूम)। CNG विकल्प दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, Maruti WagonR CNG LXI और Maruti WagonR CNG LXI ऑप्ट। कंपनी का दावा है कि इस 5-सीटर हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 32.52 किमी/किलोग्राम तक है। उस स्थिति में, यह निश्चित रूप से आपको पैसे बचाने में मदद कर सकता है।

भारतीय बाजार में मारुति की Wagon R कुल 8 वैरिएंट्स में आती है। इनमें LXI 1.0L, LXI CNG 1.0L, VXI 1.0L, VXI AGS 1.0L,VXI 1.2L , VXI AGS 1.2L, ZXI 1.2L और ZXI AGS 1.2L शामिल हैं। बता दें कि इन वैरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही मॉडल शामिल हैं।

Maruti WagonR CNG की कीमत, लोन, डाउन पेमेंट और EMI डिटेल्स की तो Maruti WagonR CNG LXI की कीमत Rs. 5.83 लाख (एक्स-शोरूम)। अगर आप इस कार को लोन के साथ खरीदना चाहते हैं तो Zigwheels के EMI कैलकुलेटर के अनुसार आपको रु. का लोन मिलेगा। . इसके लिए आपको 1,51,159 रुपये डाउन पेमेंट (ऑन-रोड + प्रोसेसिंग फीस + ईएमआई-लोन राशि) के रूप में चुकाने होंगे। यह लोन आपको 5 साल के लिए मिलेगा और इसके लिए आपको 11,278 रुपये प्रति माह की ईएमआई देनी होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News