अन्य ख़बरे
छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला सहायक शिक्षक गिरफ्तार : गलत इरादों से छात्राओं को छूता था
Paliwalwaniछत्तीसगढ़ : जाजंगीर-चांपा स्थित एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाला सहायक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है वही स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगा था. इसकी जानकारी छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को दी. उन्होंने मास्टर को समझाया, लेकिन फिर भी नहीं माना. इस पर मंगलवार को परिजन स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा हुआ. बात बढ़ी तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. फिलहाल हसौद थाना पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड में भेजने हेतु अदालत में पेश किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झरप में शासकीय प्राथमिक शाला सन्चालित है. जहा राघवेंद्र तिवारी सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है. छात्राओं के अनुसार शिक्षक तिवारी किसी न किसी बहाने से उनके संवेदनशील अंगों पर हाथ फेरते है जिससे वो असहज हो जाती है. इसकी शिकायत उन्होंने स्कूल के प्रधान पाठक से 23 मार्च 2022 को की. जिस पर उन्होंने शिक्षक राघवेंद्र तिवारी को समझाईश दी थी पर उनकी हरकतें जारी रही.
तब छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने घर में परिजनों को दी. साथ ही मंगलवार को स्कूल में मोर्चा खोल दिया. सूचना मिली तो छात्राओं के परिजन भी स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि संयुक्त कलेक्टर, सक्ती SDM, जिला शिक्षा अधिकारी और जैजैपुर BEO भी स्कूल पहुंचे. वहां छात्राओं ने अफसरों को शिक्षक की सारी करतूत बताई.
छात्राओं के बयान के बाद देर शाम तक कार्रवाई
इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया. छात्राओं के अफसरों और महिला पुलिस अफसर के सामने बयान कराए गए. उनके बयान सामने आने के बाद देर शाम पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शिक्षक राघवेंद्र तिवारी बिर्रा क्षेत्र के घिवरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ पॉक्सो के साथ ही एक्ट्रोसिटी एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.