अन्य ख़बरे
Amrita Hospital : देश के सबसे बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल का PM मोदी ने किया उद्घाटन
Paliwalwaniनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फरीदाबाद में ‘अमृता हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया जिसे देश का सबसे बड़ा प्राइवेट हॉस्पिटल माना जा रहा है. इस हॉस्पिटल में 2600 बेड होंगे और 500 ICU बेड होंगे. इसके अलावा 81 स्पेशेलिटीज़ और 8 सेंटर ऑफ एक्सिलेंस होंगे. इसमें 64 फुल नेटवर्क वाले मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 534 क्रिटिकल केयर बेड होंगे. इसके 8 एक्सिलेंस सेंटर्स में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, न्यूरोसाइंस, गैस्ट्रो साइसं, गुर्दा विज्ञान, हड्डी रोग और ट्रॉमा, प्रत्यारोपण, और मदर एंड चाइल्ड केयर शामिल होंगे.
अस्पताल का निर्माण माता अमृतानंदमयी मठ के अंतर्गत 130 एकड़ के कैंपस में किया गया है. अस्पताल का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और आधुनिकीकरण के संयोजन से ही हेल्थ सेक्टर में देश की प्रगति होगी. भारत एक ऐसा देश है जहां स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता का गहरा संबंध है.