Thursday, 13 November 2025

अन्य ख़बरे

सर्वे में कर्नाटक में बन सकती है कांग्रेस सरकार

Paliwalwani
सर्वे में कर्नाटक में बन सकती है कांग्रेस सरकार
सर्वे में कर्नाटक में बन सकती है कांग्रेस सरकार

ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Election) की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनावी बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने बुधवार (29 मार्च) को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है. राज्य में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और परिणाम 13 मई को जारी किए जाएंगे. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता में वापसी के लिए पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज लगातार राज्य के दौरे पर रहे हैं.

बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने भी सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य में जनता दल (सेक्युलर) तीसरी प्रमुख पार्टी है. इस चुनावी माहौल में राज्य की जनता के मन में क्या है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में 24 हजार 759 लोगों की राय ली गई है. ओपिनियन पोल कर्नाटक में सभी सीटों पर किया गया है. ओपिनियन पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 

कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना

एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस सर्वे में कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. सर्वे के अनुसार, कांग्रेस की 115-127 सीटें और कुल वोट शेयर का 40.1% हासिल करने की संभावना है. बीजेपी को 34.7% वोट शेयर के साथ 68-80 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि जेडीएस को 17.9% के वोट शेयर के साथ 23-35 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 7.3% वोट शेयर और 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है. 

कर्नाटक में किसे कितनी सीट? (कल सीट- 224)

  • बीजेपी- 68-80
  • कांग्रेस- 115-127
  • जेडीएस- 23-35
  • अन्य- 0-2

कर्नाटक के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 38 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. सर्वे के अनुसार इस बार कांग्रेस के वोट शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है. बीजेपी को पिछले चुनाव में 36 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. जोकि इस बार 1.3 फीसदी कम होता दिख रहा है. जेडीएस को पिछली बार 18 प्रतिशत वोट शेयर मिला था जिसमें इस बार मामूली गिरावट की संभावना है.

बसवराज बोम्मई-सिद्धारमैया में कड़ी टक्कर

सर्वे में कर्नाटक में सीएम की पहली पसंद को लेकर भी सवाल किया गया. जिसके बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार, कर्नाटक में सीएम के लिए पहली पंसद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया हैं. जिन्हें 39 प्रतिशत लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया. इसके बाद कर्नाटक के मौजूदा सीएम बसवराज बोम्मई हैं जिन्हें 31 प्रतिशत लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया. जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी 21 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस के डीके शिवकुमार को 3 प्रतिशत जबकि 6 प्रतिशत लोगों ने अन्य को चुना है. 

कर्नाटक में सीएम की पहली पसंद कौन?

  • बोम्मई-31%
  • सिद्धारमैया-39%
  • कुमारस्वामी-21%
  • डीके शिवकुमार-3%
  • अन्य- 6% 

इस सर्वे में लोगों से कनार्टक की मौजूदा सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया. जिसमें ज्यादातर लोग मौजूदा सरकार से असंतुष्‍ट नजर आए. करीब 50 प्रतिशत लोगों ने सरकार का कामकाज खराब बताया. 28 प्रतिशत ने सरकार के काम को अच्‍छा बताया और 22 प्रतिशत ने इसे औसत माना. 

राज्य सरकार का कामकाज कैसा?

  • अच्छा-28%
  • औसत-22%
  • खराब-50% 

कौन से मुद्दे प्रभावी होंगे?

एबीपी न्यूज-सी वोटर के इस सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई कि इस बार के चुनाव में कौन से मुद्दे प्रभावी होंगे. ओपनियन पोल में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कोरोना, बिजली, पानी जैसे मुद्दे जनता के सामने रखे गए थे. सर्वे में लोगों ने 29.1 प्रतिशत वोट के साथ बेरोजगारी को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में से एक माना. जबकि 21.5 प्रतिशत लोगों ने बिजली, सड़क और पानी के मुद्दे को बड़ा मुद्दा बताया.

सर्वे में 19 प्रतिशत लोगों ने शिक्षा सुविधाओं, 2.9 प्रतिशत ने कानून और व्यवस्था, महिला सुरक्षा, 12.7 प्रतिशत ने सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार को, 4 प्रतिशत लोगों ने कोरोना महामारी के मुद्दे को, 3.5 प्रतिशत ने किसानों से संबंधित मुद्दे को, 1.2 प्रतिशत लोगों ने राष्ट्रवाद के मुद्दे को बड़ा बताया. पोल में हिस्सा लेने वाले 6.1 प्रतिशत लोगों ने अन्य मुद्दों को बड़ा बताया. 

नोट : abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. ओपिनियन पोल के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News