अन्य ख़बरे
गलती से 16 लाख रुपए कचरे के डिब्बे में नोट फेंक कर ऑफिस चला गया शख्स, बैंक में डिपॉजिट करने के लिए निकाला था कैश
Paliwalwaniकहते हैं कि अगर इंसान गलती ना करे तो भगवान ही बन जाएगा. इंसान अपनी गलतियों से ही सीख लेता है. लेकिन कई बार कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है, जो उम्रभर के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. हालांकि, अगर किस्मत ठीक हो तो समय रहते इन गलतियों को सुधार लिया जाता है. ऐसा ही एक खुशनसीब बिजनेसमैन ग्रीस से सामने आया. इस शख्स ने गलती से 16 लाख रुपए कचरे के डिब्बे में डाल दिए.
ग्रीस के इस बिजनेसमैन, जिसकी पहचान उजागर नहीं की गई है को अपनी गलती का जब अहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए. शख्स ने अपने घर की साफ़-सफाई की थी. इसके बाद उसने कचरे के प्लास्टिक में उन्हें भरा और अपनी गाड़ी में डाल दिया. शख्स ने सोचा कि ऑफिस जाने के रास्ते में वो इन्हें डंप कर देगा. इन थैलियों के साथ ही उसने बैंक में जमा करने के लिए निकाले 16 लाख रुपए भी रख दिए. लेकिन जब उसने रास्ते में कचरा फेंकने के लिए थैलियां निकाली, तो साथ ही पैसों के बैग भी डस्टबिन में फेंक दिए.
बैंक में डिपॉजिट करने के लिए निकाला था कैश
यह भी पढ़े : SBI दे रहा है शानदार मौका : हर महीने होगी 60 हजार रुपए की कमाई, जानें कैसे?
यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
शख्स ग्रीक आइलैंड ऑफ लेमन्स में रहता है. बिजनेस में लगाने के लिए उसने 16 लाख कैश निकाले थे. वो इन्हें बैंक में जमा करने के उद्देश्य से बैग में भरकर जा रहा था. लेकिन इन बैग्स के साथ ही उसने कचरे का बैग भी रख लिया था. रास्ते में पड़ने वाले बड़े से डम्प्स्टर पर उसने कचरे की थैलियां फेंक दी. इसके बाद वो अपने ऑफिस आ गया. लेकिन तभी उसे याद आया कि उसके पास दो बैग में कैश भी था जो अब गाड़ी में नहीं था. तुरंत ही शख्स को अहसास हो गया कि उसने क्या कर दिया है?
कचरे के डिब्बे में नोट फेंक कर ऑफिस चला गया शख्स
शख्स ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के साथ मिलकर उसने डम्प्स्टर से कचरा गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. गाड़ी सारे कचरे को लेकर वहां सेनिकल गया था. किस्मत अच्छी थी कि उसे गाड़ी मिल गई. इसके बाद उन्होंने मिलकर सारे कचरे को सड़क के किनारे उतरवाया और फिर अपने बैग्स ढूंढने शुरू किये. शख्स की खुशकिस्मती ने यहां भी उसका साथ दिया और उसे थोड़ी सेर की तलाशी के बाद दोनों बैग मिल गए. लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो सभी ने शख्स के लक की तारीफ की.