अन्य ख़बरे
7th Pay Commission : मोदी सरकार का ऐलान, ख़ुशी से उछड़ पड़े केंद्रीय कर्मचारी, इस दिन खाते में आएगा 18 महीने का डीए एरियर
Pushplataमोदी सरकार की ओर से अब जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को एक नहीं बल्कि कई गिफ्ट देने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ डीए एरियर का पैसा खाते में डाल सकती है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है।
माना जा रहा है कि सरकार डीए में करीब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी, जिसके बाद सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं सरकार 18 महीने का बकाया डीए एरियर अकाउंट में डालेगी, जिसका बड़ा ऐलान करने जा रही है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर डीए बढ़ने और खाते में डालने तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में 15 मार्च तक का दावा किया जा रहा है।
इतने फीसदी हो जाएगा कर्मचारियों का डीए
केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा करेगी, जो बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। इसके बाद कर्मचारिरयों की सैलरी में रिकॉर्डतोड़ इजाफा होगा। वर्तमान में 38 प्रतिशत डीए का फायदा मिल रहा है, जिससे हर कोई मालामाल हो रहा है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि सरकार हर साल डीए में दो बार बढ़ोतरी करती है, जिसकी दरें जनवरी और जुलाई से लागू मानी जाती हैं। पैसा भी एक बार 6 महीने के हिसाब से खाते में डाला जाता है।
जल्द खाते में आएगा डीए एरियर का पैसा
अब करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनधारियों का डीए एरियर का इंतजार खत्म होने जा रहा है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। सरकार बकाया 18 महीने का डीए एरियर का पैसा खाते में डालने जा रही है, जिससे मोटी रकम एक मुश्त मिलेगी। माना जा रहा है कि उच्च श्रेणी के कर्मचारियों को करीब 2 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होगा।
दरअसल, जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डीए एरियर का पैसा नहीं दिया गया है, जिसका अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। सरकार ने डीए एरियर का पैसा खाते में डालने की तारीख का ऐलान आधिकारिक तौर पर तो नहीं किया है,लेकिन मीडिया की खबरों में जल्द का दावा किया जा रहा है।