अन्य ख़बरे

7-सीटर फेमिली कार : WagonR से भी सस्ती है यह कार, 19kmpl का देती है धांसू माइलेज

Paliwalwani
7-सीटर फेमिली कार : WagonR से भी सस्ती है यह कार, 19kmpl का देती है धांसू माइलेज
7-सीटर फेमिली कार : WagonR से भी सस्ती है यह कार, 19kmpl का देती है धांसू माइलेज

हर कोई चाहता है के उनके पास एक फेमिली कार हो , लेकिन बजट के कारण उनको हैचबेक कार ही खरीदनी पड़ती है। जिससे उनका परिवार एक साथ गाड़ी में कही जा नहीं पाता। अगर आप भी हैचबेक कार के बजट में एक अच्छी फेमिली कार की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

अगर आप एक कम बजट में एक अच्छी 7 सीटर फेमिली कार खरीदना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी फेमिली कार के बारे में बताने वाले है जिसके शरुआती कीमत मारुती कम्पनी की वैगनआर) से कम है , जी, हा आपने सही सुना। बतादे के आप इस कार को 6 लाख रूपये के कम बजट में भी खरीद सकते है।

हम बात कर रहे Renault Triber की जो देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार रह चुकी है। दरअसल, मारुति की WagonR की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.93 लाख रुपये है। लेकिन, इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 6.46 लाख रुपये है। जबकि, रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है। ऐसे में आज हम आपको Triber के सभी वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर…

Renault Triber के भारतीय बाजार में बहुत वैरिएंट्स उपलब्ध है। निचे सभी वेरियंट्स की कीमतो के बारे में बताया गया है। बतादे के सभी कीमते दिल्ली एक्स-शोरूम की कीमतें है।

Renault Triber RXE 5,54,000 रुपये
Renault Triber RXL 6,20,000 रुपये
Renault Triber RXL EASY-R 6,70,000 रुपये
Renault Triber RXT 6,75,000 रुपये
Renault Triber RXT EASY-R 7,25,000 रुपये
Renault Triber RXZ 7,35,000 रुपये
Renault Triber RXZ DUALTONE 7,52,000 रुपये
Renault Triber RXZ EASY-R 7,85,000 रुपये
Renault Triber RXZ EASY-R DUALTONE 8,02,000 रुपये

माइलेज

कम्पनी के मुताबिक Renault Triber में 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। जो के एक 7 सीटर कार के हिसाब के काफी अच्छा है। इस कार में 40 लीटर फ्यूल केपेसिटी वाला फ़्युअल टेंक आता है।

इंजन

Renault Triber में लगने वाले इंजन की बात करे तो इस गाड़ी में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6250 आरपीएम पर 72 PS का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

अगर आप यह खरीदना चाहत्ते हैं तो अपने नजदीकी रेनॉल्ट के शोरूम पर जा के गाडी के बारे में पूछ करके आपको सही लगे तब ही गाडी ख़रीदे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News