अन्य ख़बरे

सहारा इंडिया के 1772 निवेशकों के लिए 2.30 करोड़ जारी : 10 करोड़ का चेक बाउंस, दिखी लापरवाही

Paliwalwani
सहारा इंडिया के 1772 निवेशकों के लिए 2.30 करोड़ जारी : 10 करोड़ का चेक बाउंस, दिखी लापरवाही
सहारा इंडिया के 1772 निवेशकों के लिए 2.30 करोड़ जारी : 10 करोड़ का चेक बाउंस, दिखी लापरवाही

छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव : सहारा इंडिया के चार डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी और जमानत की शर्त पर मिली राशि का वितरण निवेशकों में शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने शनिवार को 1,772 निवेशकों को 2 करोड़ 30 लाख 83 हजार 658 रुपए का चेक तहसील के माध्यम से निवेशकों को लौटाने के लिए जारी किया है. लेकिन यह इन निवेशकों के कुल निवेश की जमा राशि का 25 फीसदी ही है.

निवेशको की राशि लौटने को लेकर बीते दिनों सहारा इंडिया के अलग-अलग कंपनी के चार डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी हुई थी. जिन्हें रकम वापसी की शर्त पर कोर्ट से जमानत दी गई. इसके बाद सहारा कंपनी की ओर से जिला प्रशासन के खाते में 7 करोड़ रुपए जमा कराया गया है. इस राशि को कंपनियों के निवेशकों को लौटाया जाना है. जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व में आवेदन मांगा गया था.

रकम वापसी के लिए 4 हजार 614 निवेशकों ने आवेदन दिया था, जिसके पहले चरण में सत्यापन के बाद शनिवार को 1,772 निवेशकों को राशि जारी की गई. अफसरों ने बताया कि शेष निवेशकों का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन पूरा होते ही निवेशकों को राशि लौटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यहां बात दें कि लौटाई जा रही राशि निवेशकों द्वारा जमा राशि का महज 25 फीसदी है,

प्रत्येक निवेशक को मिलेंगे साढ़े 13 हजार

यहां बता दें कि कंपनी द्वारा जो राशि निवेशकों को लौटाने के लिए दी गई है, उससे प्रत्येक निवेशक को करीब साढ़े 13 हजार रूपए मिलेेंगे, मतलब 50 हजार के निवेश पर 25 फीसदी ही रकम वापसी हो रही है,

10 करोड़ का चेक हो चुका है बाउंस, दिखी लापरवाही

निवेशकों के रकम वापसी में जिला प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है, सहारा के 4 डायरेक्टर्स को जब गिरफ्तार किया गया, तब उन्होंने कोर्ट में 15 करोड़ रुपए वापस देने की बात कही थी, इसी शर्त पर उन्हें कोर्ट से जमानत दी गई थी, तब डायरेक्टर्स ने जिला प्रशासन को 10 करोड़ का चेक दिया था, लेकिन प्रशासन ने चेक को लंबे समय बाद क्लीयरेंस के लिए नही लगाया, जिससे 10 करोड़ का चेक बाउंस हो गया, इससे निवेशकों की उम्मीद को फिर तगड़ा झटका लगा.

5 लाख निवेशकों के अटके 500 करोड़

सहारा इंडिया के अलग-अलग निवेश प्लान में जिले के 5 लाख से अधिक लोगों ने रकम निवेश किया है. जिसकी राशि 500 करोड़ रुपए है. लेकिन भुगतान अटकने के बाद से ऐसे निवेशक लगातार सहारा कार्यालय से लेकर जिला प्रशासन कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. राशि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी हो चुका है. इसके अलावा निवेशकों ने कोतवाली थाने तक का घेराव किया था. लेकिन ऐसे निवेशकों को अब तक राहत देने के संकेत नहीं मिले हैं. राशि कब तक वापस होगी, इसकी जानकारी उन्हें कहीं से भी नहीं मिल पा रही है.

जानिए...किस तहसील में कितनी राशि जारी

अफसरों ने बताया कि राजनांदगांव तहसील के 1 हजार 42 निवेशकों को 1 करोड़ 85 लाख 74 हजार 868 रूपए, छुरिया तहसील के 312 निवेशकों को 17 लाख 63 हजार 144 रूपए, डोंगरगढ़ तहसील के 383 निवेशकों को 25 लाख 67 हजार 134 तथा छुईखदान तहसील के 35 निवेशकों को 1 लाख 78 हजार 513 रूपए का चेक संबंधित तहसीलदारों को जारी किया गया है. तहसीलदारों को निवेशकों की राशि का अंतरण सीधे उनके बैंक खाते में कराने के लिए निर्देशित किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News