Thursday, 03 July 2025

नाथद्वारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा दौरा : राजस्थान को मिली 5500 करोड़ रुपये की सौगात, मावली—नाथद्वारा—मारवाड रेल मार्ग का हुआ शिलान्यास

Paliwalwani
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा दौरा : राजस्थान को मिली 5500 करोड़ रुपये की सौगात, मावली—नाथद्वारा—मारवाड रेल मार्ग का हुआ शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा दौरा : राजस्थान को मिली 5500 करोड़ रुपये की सौगात, मावली—नाथद्वारा—मारवाड रेल मार्ग का हुआ शिलान्यास

नाथद्वारा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है. उन्होंने नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए. राजस्थानमें इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है लिहाजा ऐसे में पीएम मोदी यह दौरा बेहद अहम् माना जा रहा है. पीएम मोदी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है. राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी.

मावली—नाथद्वारा—मारवाड रेल मार्ग के गेज परिवर्तन कार्य का शिलान्यास

मावली—नाथद्वारा—मारवाड रेल मार्ग के गेज परिवर्तन कार्य का किया शिलान्यास, 82.54 किलो मीटर लम्बे मार्ग का होगा गेज परिर्वतन, करीब 968.92 करोड रूपये खर्च होगें गेज परिर्वन के कार्य पर, 7 क्रोसिंग स्टेशन को किया जाएगा डवलप, नाथद्वारा, कांकरोली,कुंवारिया,लावा सरदारगढ,चारभुजा रोड,कुंवाथल और देवगड मदारिया होगें स्टेशन, दौलाजी का खेडा,खारा कमेरी,मोनियाना मारवाड और बेजनाल होगें हाल्ट स्टेशन.

नाथद्वारा—नाथद्वारा टाउन तक नई रेल लाइन का किया शिलान्यास, 9.60 किलो मीटर लम्बे रेल लाइन को किया शिलान्यास, 166.33 करोड रूपए होगें खर्च

उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का किया शिलान्यास, 354 कोरोड रूपये खर्च होगें स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य पर, 5989 वर्ग मीटरी क्षेत्र मे बनेगी मुख्य स्टेशन की तीन मंजिला बिल्डिंग, 5824 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगी द्वितीय प्रवेश स्टेशन की तीन मंजिला बिल्डिंग, 72 मीटर चौडाई का बनेगा विशाल एयर कॉनकार्स, फुटओवर ब्रिज का स्काई वॉक से होगा सम्पर्क, 20 लिफ्ट और 26 एस्केलेटर होगें रेलवे स्टेशन पर, 2020 केवीए को लगेगा सोलर पैनल

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News