नाथद्वारा

नाथद्वारा अपडेट : 50 वर्षों से वकालात करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ईश्वर सिंह सामोता का हुआ सम्मान

paliwalwani.com
नाथद्वारा अपडेट : 50 वर्षों से वकालात करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ईश्वर सिंह सामोता का हुआ सम्मान
नाथद्वारा अपडेट : 50 वर्षों से वकालात करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ईश्वर सिंह सामोता का हुआ सम्मान

नाथद्वारा. (शेखर पालीवाल...) नाथद्वारा शहर में वकालत के क्षेत्र में अपने 50 वर्ष पूर्ण करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ईश्वर सिंह जी सामोता का शहर के तहसील परिसर में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाते हुए उपना ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया. वरिष्ठ अधिवक्ता ईश्वर सिंह सामोता ने बताया कि मेरा आज बार कोंसिल ऑफ राजस्थान में वकालत के 50 वर्ष पूर्ण हो गए है. इस समय में बार एसोसिएशन नाथद्वारा के तत्वावधान में कई पदों पर रहा हुं व लंबे समय तक अध्यक्ष पद को सुशोभित करते हुए मंत्री पद के साथ ही कार्य समिति में भी रहा हुं. सन 1982 में जब यहां राजसमंद जिला नही था उपखंड पद नही था. उस समय सारा काम उदयपुर जाकर करना पड़ता था. इसको लेकर मेंने यहां के विधायक डॉ. सीपी जोशी से आग्रह किया कि यहाँ पर भी उपखंड पद होना चाहिए. सभी राजनीतिक पार्टी की मदद से सन 1983 में यहाँ पर सर्वप्रथम उपखण्ड पद की स्थापना हुई. सन 2001 में मेरे प्रयास के तत्वावधान में फिर से सीपी साहब को अतिरिक्त जिला न्यायधीश की स्थापना करने का आग्रह किया. जिस पर उन्होंने ने अथक प्रयास करके राजसमंद में एडीजे कोर्ट खत्म कर नाथद्वारा में एडीजे कोर्ट को स्थापित कराया. इसके साथ ही हाल ही में सन 2020 को एक ओर कोर्ट नाथद्वारा में बनाने का निवेदन किया. जिस पर उन्होंने एक ओर कोर्ट की स्थापना कराई. इस प्रकार नाथद्वारा में एसडीयो कोर्ट एडीजे कोर्ट एक नई कोर्ट के साथ अन्य कोर्टो को अपने प्रयासो से नाथद्वारा में स्थापित कराया. स्वागत कार्यक्रम के दौरान वरीष्ट अधिवक्ता नजर सिंह माण्डावत, भरत पालीवाल, प्रमोद कुमार वशिष्ट, बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सेन, पूर्व अध्यक्ष इंदर लाल माली, पूर्व अध्यक्ष पंकज गुर्जर, संतोष दकीलं सहायक अपरलोक अभियोजक, पूर्व महा सचिव अर्पित पालीवाल, कमल नयन सनाढय, गौरव माली, ख्यालीलाल नागदा, मयंक पालीवाल, डूंगर सिह कितावत व रविराज माली के साथ ही अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News