नाथद्वारा
श्रीमती मोहनी बाई जोशी का आज श्रीजी शरण
नरेन्द्र पालीवालनाथद्वारा (राज.)। पालीवाल वाणी नाथद्वारा के संवादाता श्री नानालाल जी जोशी (गांव. बिजनोल) हाल मुकाम जयश्री कालोनी, बिच्छुमंगरी नाथद्वारा की धर्मपत्नी श्रीमती मोहनीबाई जोशी का आकस्मिक निधन आज 10 फरवरी 2017 को नाथद्वारा हो गया है। आपकी अंतिम यात्रा आज रात्रि 10.30 बजे निवास स्थान से नाथद्वारा मुक्तिधाम जायेगी। आप सर्वश्री प्रेमशंकर, कुंतीलाल जोशी की पूज्जनीय माताजी थी।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र, मामादेव जिर्णोद्ववार समिति, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा ने श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए श्री चारभुजानाथ जी से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को परम शांति एवं जोशी परिवार को यह दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें।
पालीवाल वाणी ब्यूरों-नरेन्द्र पालीवाल
www.paliwalwani.com