नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती गीता देवी पालीवाल का निधन
Mrs. Tara Devi Paliwalनेगड़िया. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नेगड़िया की समाजसेविका श्रीमती गीता देवी धर्मपत्नी श्री शिवनारायण जी जोशी का दिनांक 25 मई 2021 को स्वर्गवास हो गया हैं. जिनका अंतिम दाह संस्कार नेगड़िया तहसील नाथद्वारा, जिला राजसमंद मोक्षधाम पर कल संपन्न हुआ. आप सर्वश्री घनश्याम जोशी, गोटूलाल जोशी, रमेश चंद्र जोशी, गुड्डी देवी जोशी की पूजनीय माताजी थी. आपका पीयर ब्रह्मलीन श्री जगन्नाथ जी पालीवाल (ग्राम. कामा) की सुपुत्री एवं सर्वश्री तुलसीराम पालीवाल, दलीचंद पालीवाल, मदन पालीवाल की बहन थी. आप अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर स्वर्गलोक की ओर प्रस्थान कर गई, हम प्रभु श्रीनाथजी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को गोलोक में स्थान व रोते बिलखते परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️