नाथद्वारा
पालीवाल समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के पूर्व अध्यक्ष श्री जमनालाल बागोरा का निधन
Paliwalwaniनाथद्वारा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के पूर्व अध्यक्ष श्री जमनालाल जी बागोरा (गांव. सुंदरचा) का दिनांक 2 नवंबर 2020 नाथद्वारा में निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा निजि निवास नत्थी कॉलोनी बिछू मंगरी नाथद्वारा जिला राजसमंद, राज. से प्रस्थान कर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार किया गया। आप श्री गोपीलाल जी बागोरा (इंदौर) के भ्राता एवं राजेश, महेश, सत्यनारायण, संजय, मुकेश बागोरा के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी मनीष पालीवाल नाथद्वारा एवं नानालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।
● श्रद्वाजंलि : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जमनालाल बागोरा को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश विद्रोही, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था दवे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान, श्रीजी प्रेस क्लब, सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो - Nanalal Joshi...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406