नाथद्वारा
पालीवाल समाज की बेटी श्रीमती ललिता वोरा का दुखद निधन : समाज में शोक की लहर
Paliwalwaniकुचोली । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की बेटी श्रीमती ललिता पति प्रकाश जी वोरा का आज दिनांक 29 सितंबर 2020 को बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया। दुखद समाचार मिलते ही समाज में शोक की लहर छा गई। हर किसी को विश्वास नहीं हो पा रहा कि भला कोई छोटी सी बीमारी से बिना संघर्ष किए ही भला अपनी जिंदगी कैसे हार जाएगा, हर किसी को इंतजार था कि आप स्वस्थ होकर परिवार में अपनी दिन-चर्या में व्यस्त रहकर परिवार की रोनक बनी रहेगी, लेकिन नियति को और कुछ ही मंजूर था...आज हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आप श्री गोपीलाल जी वोरा की पुत्रवधू एवं सांयो का खेड़ा के श्री सेवाराम पिता गुलाबचंद्र जी की सुपूत्री थी। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री मयंक प्रकाशचंद्र जी राजगुरु (कदमाल) ने पालीवाल वाणी को दी।
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406