नाथद्वारा

नाथद्वारा अपडेट : श्रीनाथजी मंदिर मंडल कर्मचारी संघ का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

paliwalwani.com
नाथद्वारा अपडेट : श्रीनाथजी मंदिर मंडल कर्मचारी संघ का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
नाथद्वारा अपडेट : श्रीनाथजी मंदिर मंडल कर्मचारी संघ का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशिकांत महाकाली, पालीवाल समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल का हुआ सम्मान

नाथद्वारा (शेखर पालीवाल...) श्रीनाथजी मंदिर के श्री तिलकायत चिरंजीवी युवराज विशाल बाबा के समुख स्थानीय वलभ विलाश कॉटेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान सर्वप्रथम श्री विशाल बाबा के साथ अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने प्रभु श्रीनाथजी को दीप प्रज्वलित कर फूलों का हार पहनाया. शपथ ग्रहण कराने से पहले मंदिर मंडल के सीओ जितेन्द्र ओजा ओर संपदा अधिकारी ब्रजेश गुप्ता ने विशाल बाबा को फूलों की माला पहनाई व कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशिकांत महाकाली ने श्रीनाथजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, जितेन्द्र ओझा, संपदा अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशिकांत महाकाली ओर राष्ट्रीय कवि एवं पालीवाल समाज 24 श्रेणी नाथद्वारा अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही) का माला, उपना ओढ़ाकर श्रीनाथजी की मनमोहक छबि भेंट कर सम्मान किया. साथ ही आये अन्य अतिथियों के सम्मान के साथ विशाल बाबा के निर्देसानुसार सीईओ ओझा ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई. इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि एंव शहर के कई प्रभुत्व जन व्यक्ति के साथ ही मंदिर के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

श्रीनाथजी मंदिर मंडल कर्मचारी संघ का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News