मुम्बई
पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी ; ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप पर आया मैसेज
Paliwalwaniमुंबई : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा जोरों- शोरों से प्रचार में जुटी है, वहीं पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल, मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग को एक आडियो मैसेज भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि पीएम मोदी को मारने के लिए दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के दो गुर्गों को काम सौंपा गया है. पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिलने की इस खबर के बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम सतर्क हो गई है. बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सएप नंबर पर यह ऑडियो मैसेज आया है.
व्हाट्सएप एप नंबर पर एक ऑडियो क्लिप
जांच के अनुसार यह ऑडियो मैसेज किसी अनजान शख्स द्वारा भेजा गया है. धमकी का ऑडियो संदेश भेजने वाले ने दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गों के नाम भी बताए हैं. इनके नाम मुस्तफा अहमद और नवाज हैं. हालांकि ऑडियो मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम नहीं बताया है. वहीं अब मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसके अवज में एक हीरा व्यापारी से पूछताछ की गई है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप एप नंबर पर एक ऑडियो क्लिप आया है. इस धमकी भरी ऑडियो मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. साइबर एक्सपर्ट इसे भेजने वाले की कुंडली खंगालने में लगे हैं.
जांच यहां तक पहुंची
मुंबई पुलिस के अनुसार धमकी भरे ऑडियो का रिकॉर्ड में मौजूद आवाजों से मिलान हो रहा है. यह कहां से आया किसने भेजा. इस बात की साइबर टीम जांच कर रही हैं. इसके अलावा आतंकी हमले, शरारती तत्वों द्वारा वारदात को अंजाम देना हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.
पहले भी आयी थी धमकी
कुछ महीने पहले (अगस्त में) भी मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को एक धमकी भरा मैसेज मिला था. धमकी देने वाले ने ट्रैफिक कंट्रोल के वॉट्सऐप नंबर पर लिखा कि दोबारा 26/11 जैसा हमला किया जाएगा. कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप पर पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिली थी. मैसेज में कहा गया था कि अगर उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका मुंबई में होगा. धमकी में कहा गया था कि हमारे 6 लोग हैं, जो भारत में जो इस काम को अंजाम देंगे.