मुम्बई
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्य प्रदेश का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा मुंबई शिवसेना भवन-मातोश्री
paliwalwani
मुबंई.
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्य प्रदेश संगठन के विस्तार संगठन की मजबूती हेतु शिवसेना मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख सुनील शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुंबई शिव सेना भवन व मातोश्री भवन पहुंचा, वहाँ राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव साहेब ठाकरे से मध्य प्रदेश संगठन की मजबूती ओर विस्तार की ओर ध्यान आकर्षण करने हेतु चर्चा की.
संगठन के पदाधिकारी मातोश्री पहुंचकर बालासाहेब के सिंहासन का दर्शन लाभ लिए. मातोश्री व शिवसेना भवन में चली घंटों बैठक में मध्य प्रदेश को लेकर कई निर्णय लिए गए व सघन मुद्दों पर चर्चा की गई. जल्दी मध्य प्रदेश में तीव्र गति से संगठन का विस्तार कर आगामी चुनाव को चिन्हित कर संगठन की गतिविधियों को समस्त पदाधिकारीयो से व राज्य की जनता से साझा किया जाएगा. साथ ही उद्धव साहेब को मध्य प्रदेश आगमन हेतु पत्र सौंपा और उन्होंने आश्वासन दिया.
जल्दी ही मध्य प्रदेश मैं आकर संगठन पर पुरा ध्यान दिया जायेगा. उसी कड़ी में 7, 8 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसमें राष्ट्रीय नेताओ का मार्ग दर्शन मिलेगा. साथ ही उद्धव साहब के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी.