मुम्बई
चलती ट्रेन से गिरा यात्री, जवान ने बचाई जान
Paliwalwaniमहाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स चलती ट्रेन से नीचे उतरते हुए गिर गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब यह घटना हुई तो ट्रेन रफ्तार में थी। शख्स जब नीचे उतरने की कोशिश में था तभी वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच होने वाले गैप में फंस गया। इस दौरान रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के एक जवान की निगाह शख्स की ओर गई। उसने दौड़कर शख्स को निकाला और उसे बचा लिया। यह घटना 29 जून की बताई जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुचंती है वैसे ही तेज चलती ट्रेन से शख्स प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ता है और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की गैप में जाते-जाते बचता है। वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ के सिपाही की जमकर तारीफ हो रही है। वीडियो में आरपीएफ जवान के साथ एक और शख्स मदद करने के लिए आता है।
इसे लेकर सेंट्रल रेलवे ने एक बयान भी जारी किया है। सेंट्रल रेलवे ने कहा कि ‘आरपीएफ के एक सिपाही ने 29 जून को मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर दौड़ से नीचे उतरने की कोशिश में गिरे एक यात्री की जान बचाई। यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की गैप के करीब था तभी कांस्टेबल ने उसे खींच लिया।’
चलती ट्रेन के समय दरवाजे पर खड़े होना या उतरने की कोशिश करना जानलेवा साबित हो सकता है। अक्सर लोग जल्दी के चक्कर में चलती ट्रेन से उतर जाते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। चलती ट्रेन से कूदना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका सबूत है यह वीडियो। ऐसी घटनाओं से लोगों को सीख लेनी चाहिए और चलती ट्रेन से उतरने या चढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।