मुम्बई
मुंबई में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस - गुरुवार को मिले 20 हजार से ज्यादा केस, क्या स्तिथि बढ़ रही लॉकडाउन की ओर
Paliwalwaniमुंबई. मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 20,181 नए केस सामने आए हैं. जो कि अब तक पाए गए मामलों में सबसे ज्यादा हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में 4 मौतें हुई हैं जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 79,260 पहुंच गई है. मुंबई में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमण के 15,166 नए मामले आए थे जो कि मार्च 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा थे. इससे पहले चार अप्रैल 2021 को मुंबई में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक 11,163 मामले आए थे. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 36, 265 मामले दर्ज किए गए हैं.
मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में भी तेजी देखी जा रही है. बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या 87 फीसदी से गिरकर 85 फीसदी पर पहुंच गई है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी 16.8 फीसदी पर पहुंच गई है.
मुंबई में 20 हजार से ज्यादा नए केस आने के बाद शहर में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने का सवाल उठ रहा है. बता दें कि मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा था कि अगर यहां कोविड-19 के दैनिक मामले 20,000 का आंकड़ा पार करते हैं तो केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शहर में लॉकडाउन लगाया जाएगा.