मुम्बई

महाराष्ट्र में अहमदनगर जिला अस्पताल में शनिवार को आग लगने से 10 मरीजों की दर्दनाक मौत

Paliwalwani
महाराष्ट्र में अहमदनगर जिला अस्पताल में शनिवार को आग लगने से 10 मरीजों की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र में अहमदनगर जिला अस्पताल में शनिवार को आग लगने से 10 मरीजों की दर्दनाक मौत

अहमदनगर : महाराष्ट्र में अहमदनगर जिला अस्पताल में शनिवार को आग लगने से 10 मरीजों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक, मरने वाले सभी लोग कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित थे. ये आग आज यानी शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 : 00 बजे आईसीयू में लगी थी. आईसीयू वार्ड में आग लगने के वक्त 17 मरीज मौजूद थे, जिनमें से 10 की मौत हो गई. आग लगने की वजह क्या रही, इसका पता लगाया जा रहा है. 

 इस घटना को लेकर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री ठाकरे ने भी दुख जताया है. इस घटना पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “अहमदनगर, महाराष्ट्र के सिविल अस्पताल में आग लगने से लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक अस्पताल में आग लगने से लोगों की हुई मौत से दुखी हूं. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाए.

मुख्यमंत्री ठाकरे के कार्यालय ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज अहमदनगर जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग पर शोक व्यक्त किया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं. अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी आग की घटना पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, “ प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. डीसी को घटना की जांच करने और एक सप्ताह के अंदर में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News