मन्दसौर
सकल ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक मनाया राष्ट्रीय महिला दिवस
Paliwalwaniमंदसौर : सकल ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने आज रविवार को राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक मनाया. रामटेकरी स्थित श्री परशुराम वाटिका में समाज की महिला शक्ति ने अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु चंद्रे की विशेष उपस्थिति में यह आयोजन किया. इस अवसर पर महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे होकर राष्ट्र की उन्नति में तो अपना योगदान दे ही रही हैं. साथ ही परिवार को कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ऊर्जा प्रदान कर रही हैं. अब नारी अबला नहीं रही, वो सबला बन चुकी हैं. और वो गाड़ी का दूसरा पहिया बन कर समाज के हर वर्ग हर क्षैत्र में अपनी उपयोगिता को सिद्ध कर रही हैं. आयोजन में सकल ब्राह्मण समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती ललिता भारद्वाज के साथ ही श्रीमती सुधा शुक्ला, श्रीमती अंजना शर्मा, श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती प्रतिभा भट्ट, श्रीमती संगीता अवस्थी, श्रीमती पूजा शुक्ला, चंद्रकला शर्मा, श्रीमती अनीता व्यास, श्रीमती शांता व्यास, श्रीमती उर्मिला शर्मा, श्रीमती संगीता चांसोरिया, श्रीमती पल्लवी नागदा, श्रीमती शकुंतला भट्ट, श्रीमती अंजना मंडलोई, श्रीमती प्रतिक्षा व्यास, श्रीमती मिताली जोशी, श्रीमती संगीता नागर, श्रीमती सविता अवस्थी सहित अनेक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उक्त जानकारी श्रीमती ललिता भारद्वाज एवं श्री ललित भारद्वाज ने पालीवाल वाणी को दी.