मन्दसौर
मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को करेंगे वैध : सीएम
Paliwalwaniमंदसौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की बड़ी घोषणा की है। मंदसौर में गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि नाम मात्र की राशि पर प्रदेश के सभी 413 शहरों की अवैध कॉलोनियों को वैध करने का फैसला कर रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के सभी 413 शहर के लिए मैं कह रहा हूं जितनी पुरानी अवैध कॉलोनी हैं। कई बार जब अफसर नियम प्रक्रिया बनाते हैं तो इतनी जटिल बना देते हैं कि हो ही नहीं पाए। आज हम सरलीकरण करते हुए नाम मात्र की राशि पर सभी 413 शहरों की कॉलोनियों को वैध करने का फैसला कर रहे हैं। कोई प्रक्रिया नहीं एक नॉमिनल राशि जमा करवाएंगे।