मध्य प्रदेश
आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, हजारो रूपए का अवैध मदिरा किया जब्त
Paliwalwaniमंदसौर आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशन में संपूर्ण मध्यप्रदेश में अवैध मदिरा की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत आज दिनांक 04/09/2021 को ग्राम काचरिया जाट में आबकारी विभाग द्वारा हंसराज पिता रामलाल के रहवासी घर पर दबिश दी गई। कार्यवाही दौरान घर एवम घर के पीछे बने बाड़े के अलग-अलग स्थानों से देशी मसाला मदिरा के कुल 159 नग एवम देशी प्लेन मदिरा के कुल 224 नग, कुल 68.94 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई ।
बरामद मदिरा के कब्जे संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर बरामद अवैध मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000की धारा 34(1) क, एवम 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त जप्त की गई मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य ₹ 34090/-है। संपूर्ण कार्यवाही जिला कलेक्टर मंदसौर मनोज पुष्प के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक संजय राठौर द्वारा की गई । उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक वैभव ठाकुर, मुख्य आरक्षक प्रिंस मैक फोरलेंड, आबकारी आरक्षक योगेंद्र बामणिया व होमगार्ड के जवान दलसिंह,गुलाब सिंह, शंकर सिंह, भेरूलाल आदि का सराहनीय योगदान रहा ।