मन्दसौर

बुरहानपुर व शाहपुर की जल प्रदाय योजनाओं के कार्य शीघ्र पूरे होंगे : अर्चना चिटनिस

paliwalwani
बुरहानपुर व शाहपुर की जल प्रदाय योजनाओं के कार्य शीघ्र पूरे होंगे : अर्चना चिटनिस
बुरहानपुर व शाहपुर की जल प्रदाय योजनाओं के कार्य शीघ्र पूरे होंगे : अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर. नगर निगम बुरहानपुर व नगर परिषद शाहपुर में एमपीयूडीसी द्वारा क्रियान्वित की जा रही जल प्रदाय योजनाओं के कार्य में लगातार हो रहे विलंब से नागरिकों को होने वाली परेशानी के शीघ्र निराकरण के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने 15 मार्च 2024 को एमपीयूडीसी के चीफ इंजीनियर विजय गुप्ता बुरहानपुर से चर्चा कर योजना का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। पूर्व महापौर अतुल पटेल एवं शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी भी इस समीक्षा के दौरान उपस्थित थे।

श्रीमती चिटनिस ने इस समीक्षा में उपस्थित एमपीयूडीसी, जेएमसी व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल प्रदाय के कार्य से खोदी गई शहर की आंतरिक सडकों के रिस्टोरेशन नहीं होने से नागरिकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आगामी 15 दिवस में एमपीयूडीसी, जेएमसी अंकिता कंस्ट्रक्शन व नगर निगम के अधिकारियों का दल गठित करके सड़कों को सुधारने का काम जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए।

एमपीयूडीसी के अधिकारियों ने बताया कि योजना के अंतर्गत पानी की 12 ओवर हेड टैंक से पानी प्रदान किया जाएगा इनमें से तीन टंकियों चिंचाला, मरीचिका व इंदिरा कॉलोनी के वितरण क्षेत्र में कार्य पूरा हो गया है और वहाँ नए नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय करने की ट्रायल किया जा रहा है। इस पर श्रीमती चिटनिस ने एमपीयूडीसी, जेएमसी व नगर निगम के जल प्रदाय विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल बनाकर क्रमांशः एक-एक टंकी के वितरण क्षेत्र में सभी नए नलों के माध्यम से जलप्रदाय करने के निर्देश दिए।

जल प्रदाय योजना का काम पूरा नहीं होने से कायाकल्प योजना में स्वीकृत सड़कों के निर्माण में होने वाले विलंब का उल्लेख करते हुए कहा कि जल प्रदाय योजना को डिस्ट्रीब्यूशन जोन वार प्रारंभ किया जाए और ऐसा करते समय कायाकल्प की प्रस्तावित सड़कों पर पाईप लाइन डालने, नल कनेक्शन लगाने व टेस्टिंग के काम तेजी से पूरे किए जाएँ ताकि सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके।

इसके साथ ही जिन जोन मे नई जल प्रदाय योजना का काम पूरा हो जाता है वहां संयुक्त निरीक्षण के बाद पुरानी जल प्रदाय व्यवस्था को बंद कर दिया जाए।समीक्षा में श्रीमती चिटनिस ने एमपीयूडीसी एवं जेएमसी के अधिकारियों को योजना का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News