मन्दसौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी पंड़ित श्री राधाकृष्ण जोशी का निधन
paliwalwani
मंदसौर :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी मंदसौर के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित श्री राधाकृष्ण जी जोशी (ग्राम.साकोरदा) का आज दिनांक 3 फरवरी 2024 शनिवार को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 3 फरवरी 2024 शनिवार को निज निवास अभिनंदन नगर, एक्सटेंशन 1 मंदसौर, मध्यप्रदेश से दोपहर 3 : 00 बजे प्रस्थान होकर मंदसौर मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न होगा.
आप सर्वश्री भानु प्रकाश जोशी एवं स्वर्गीय घनश्याम जोशी के पूज्यनीय पिताजी एवं प्रशांत जोशी, वरुण जोशी के दादाजी थे. उक्त जानकारी सक्रिय समाजसेवी श्री किशन व्यास मंदसौर ने पालीवाल वाणी को दी.