मन्दसौर

पर्यावरण को बचाने का संदेश देने साइकिल पर सवार होकर निकले नन्हे मुन्ने बच्चे

जगदीश राठौर
पर्यावरण को बचाने का संदेश देने साइकिल पर सवार होकर निकले नन्हे मुन्ने बच्चे
पर्यावरण को बचाने का संदेश देने साइकिल पर सवार होकर निकले नन्हे मुन्ने बच्चे
  • नन्हे-मुन्ने बच्चों ने साइकिल रैली में भाग लेकर राष्ट्र निर्माण की ओर अपना कदम बढ़ाया हैं. अच्छे कार्य के लिए मारवाड़ी समाज बधाई का पात्र है : कलेक्टर श्री गौतम

मंदसौर : राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संपूर्ण भारत के साथ ही मंदसौर में भी साइक्लोथान 2022 रैली का आयोजन द मार्डन एसेंशियल स्टोर फैशन एसेसरीज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें बचपन से लेकर पचपन तक के 400 से अधिक युवाऔ, मातृशक्ति, एन सीसी, स्काउट समेत स्कूली बच्चो ने भाग लिया. 

बड़ी संख्या में नन्हे-मुन्ने बच्चे साइकिल पर सवार होकर अपने घर से प्रातः 7:00 बजे आजाद चौक घंटाघर पर एकत्र हुए और यहां से पर्यावरण का संदेश देते हुए शहर के विभिन्न मार्गो पर करीब 8 किलोमीटर का भ्रमण करके गांधी चौराहा स्थित नपा सभागार में पहुंचे जहां वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर गौतम सिंह के आतिथ्य में रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. 

समारोह में वेश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी मारवाड़ी, युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, मंदसौर शाखा अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय वर्मा, नेहा मित्तल, प्रोजेक्ट चेयरमैन द मार्डन एसेंशियल संचालक श्रीमती प्रचित्ति अनुराग त्रिवेदी, विश्वमोहन अग्रवाल मंचस्थ थे.

इससे पूर्व घंटाघर आजाद चौक पर रैली का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर, समाजसेवी नाहरू भाई, सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजमल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि बदलाव में बच्चे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. पर्यावरण आज की महती आवश्यकता है, इसे बचाना किसी संगठन समाज या व्यक्ति का ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए. बल्कि सबको मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए. आपने नन्हे-मुन्ने बच्चों से आह्वान किया आगामी दिनों में 10 दिवसीय गणेश पर्व मनाया जाएगा. इसके लिए घर-घर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा लाई जाएगी. बच्चे अपने माता-पिता से आग्रह करें और पीओपी की मूर्ति को पूरी तरह से प्रतिबंधित करते हुए मिट्टी या गोबर से बनी हुई प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए अपने परिजनों को प्रेरित करें. आपने मारवाड़ी युवा मंच से भी आह्वान किया कि मंच लगातार सामाजिक रचनात्मक गतिविधियों में अपनी सक्रियता से काम कर रहा है, आने वाले दिनों में मंदसौर का गौरव दिवस मनाया जाना है. इस आयोजन में भी मंच पर्यावरण का संदेश देते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन करें. विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि मारवाड़ी मंच द्वारा संपूर्ण भारत में आज एक साथ साइकिल चलाने का जो अभियान रखा गया है. ऐसे अभियानों से समाज में निश्चित रूप से परिवर्तन देखने को मिलता है. 

कलेक्टर गौतम सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने में सामाजिक संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण है. मंदसौर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच में नन्हे-मुन्ने बच्चों का भागीदार करते हुए पर्यावरण का जो संदेश दिया है. वह प्रशंसनीय है. कलेक्टर श्री गौतम ने कहा कि स्वस्थ और मस्त रहने के लिए प्रतिदिन व्यक्ति को साइकिल चलाना चाहिए स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इसलिए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने साइकिल रैली में भाग लेकर राष्ट्र निर्माण की ओर अपना कदम बढ़ाया हैं. ऐसे अच्छे कार्य के लिए मारवाड़ी समाज बधाई का पात्र है. 

मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए कहा कि मारवाड़ी मंच द्वारा साइक्लोथान रैली का आयोजन संपूर्ण देश में किया गया हैं. इसके पीछे संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि यदि व्यक्ति आधे घंटे रोज साइकिल चलाएगा तो वह पूरी तरह से फिट और स्वस्थ्य रहेगा. स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ने दिया. 

समारोह मैं साइकिल रैली में सम्मिलित होने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. अतिथियों का स्वागत मारवाड़ी युवा मंच के सर्वश्री नरेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र त्रिवेदी, संजय वर्मा, सुमित मित्तल, विश्व मोहन अग्रवाल, अनुराग त्रिवेदी, पंकज मित्तल, डॉ आशीष अग्रवाल, संतोष गोयल, लोकेश पालीवाल, संदीप जैन, विवेक पालीवाल, मनीष जैन, संजय दोषी, दिलीप राका, दिलीप गुप्ता, संजय सोनी, आशीष मराठा, गौरव जोशी, यश लोहार, वैभव त्रिवेदी, कन्हैयालाल भाटी, विजय सिंह रावत, जितेंद्र कनौजिया, नरेंद्र जोशी, राकेश सर, अक्षत जैन, दीपक मंगल, श्रीमती नेहा मित्तल, साक्षी जैन, श्रीमती  प्रचित्ति त्रिवेदी, वंदना त्रिवेदी, अलका जैन एवं सोनिया गुप्ता, भावना लोहार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने किया. कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा ने किया तथा आभार विश्व मोहन अग्रवाल ने माना.

पालीवाल वाणी न्यूज़ : जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News