मन्दसौर

सन टू हूमन फाउंडेशन संस्था के माध्यम से शिविर को लेकर मंदसौर में उत्साह का माहौल : डेमो शिविर का सिलसिला निरंतर जारी

जगदीश राठौर
सन टू हूमन फाउंडेशन संस्था के माध्यम से शिविर को लेकर मंदसौर में उत्साह का माहौल : डेमो शिविर का सिलसिला निरंतर जारी
सन टू हूमन फाउंडेशन संस्था के माध्यम से शिविर को लेकर मंदसौर में उत्साह का माहौल : डेमो शिविर का सिलसिला निरंतर जारी

मंदसौर :

सन टू हूमन फाउंडेशन संस्था के माध्यम से भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में प्रथम बार आयोजित नए दृष्टिकोण वाले  6 दिवसीय शिविर को लेकर मंदसौर शहर में उत्साह का माहौल है. सुबह से ही मंदसौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों, गली - मोहल्लों में सन टू हुमन फाउंडेशन की टोलियां नए दृष्टीकोण वाले शिविर का आमंत्रण देने हेतु घर-घर दस्तक दे रही हैं. 

आमजन में भी नए दृष्टिकोण वाले शिविर को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. अभी तक 25 से अधिक डेमो शिविर अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से जगह-जगह आयोजित हुए हैं तथा डेमो शिविर का सिलसिला निरंतर जारी हैं. शिविर में लगभग 3 हजार पुरुष और महिलाओ के शामिल होने की संभावना को देखते हुए पंजीयन किए जाने की निरंतर प्रक्रिया चल रही है अभी तक 800 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं. 

इस आशय की जानकारी देते हुए सन टू हूमन फाउंडेशन परिवार के नरेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार मंदसौर ने बताया कि दिसंबर माह में नीमच शहर में आयोजित छह दिवसीय शिविर की सफलता की खुशबू मंदसौर शहर तक पहुंची और मंदसौर शहर मे भी नीमच के पुरुष और महिलाए सन टू हुमन फाउंडेशन के माध्यम से शिविर में पंजीयन कराने हेतु पहुंचे और शहर वासियों से संपर्क किया.

आखिरकार मंदसौर शहर वासियों के निवेदन पर आगामी 3 से 8 मार्च 2023 तक मंदसौर शहर के ला कालेज मैदान में प्रातः 6:30 से 8:30 बजे तक शिविर लगाए जाने की स्वीकृति परम पूज्य आलय गुरुजी ने प्रदान की. पिछले 10 दिनों से मंदसौर शहर वासियों को जगाने हेतु सन टू हूमन फाउंडेशन की टीम में इंदौर, मुंबई, ग्वालियर, रतलाम,चंडीगढ़ के श्री शून्य,  प्रेम प्रकाश, श्रवण, विक्रम, माँ अन्तरज्योत, मां चंद्रिका, प्रणाम भक्ति, नीमच के सुमित सिंघानिया, महावीर जैन, मंदसौर के राजेंद्र चाष्टा, प्रकाश कल्याणी, संदीप जैन, श्रीमती रानी अग्रवाल, श्रीमती रश्मि जेतावत, श्रीमती साक्षी जैन, श्रीमती जूली कुकड़ा ,श्रीमती शशि झलोया, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी घर घर दस्तक देकर आमंत्रण पत्रिका दे रहे हैं और पंजीयन कर रहे हैं.I शिविर में प्रतिदिन भाग लेने वाले सभी को विशेष प्रकार का अल्कलाइन नाश्ता भी करवाया जाएगा.

मंदसौर में प्रथम डेमो शिविर अग्रसेन मांगलिक भवन में 6 जनवरी 2023 को लगा था. इसके पश्चात श्याम नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गार्डन, कॉलेज मैदान, दशपुर उद्यान, तेलिया तालाब, हर्बल गार्डन, श्री तीन छतरी बालाजी, नवरत्न, बि जी एस, ओसवाल परिवार, साईं बाबा मंदिर परिसर दशरथ नगर, आनंद विहार, अग्रसेन नगर, जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप, आनंद धाम सहित अनेक क्षेत्रों मे डेमो शिविर लग चुके हैं. यह डेमो शिविर लगाए जाने का सिलसिला निरंतर जारी हैं.

● पालीवाल वाणी ब्यूरो : जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News