महाराष्ट्र
रेलवे ने दी बड़ी राहत : 50 की जगह फिर से 10 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
Paliwalwani
कोरोना के समय से लागु किये गए प्रतिबंधों में इंडियन रेलवे की ओर से लागू किए गए प्रतिबंधो में ढील दे दी गई है। और अभी अभी भारतीय रेलवे ने अपने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को कम कर दिया है। इस बात की जानकारी मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के द्वारा दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि कई स्टेशनों की प्लेटफॉर्म टिकट को 50 रुपये से कम करके 10 रुपये कर दी गई है। इन स्टेशनों के नाम CSMT, दादर, LTT, ठाणे, कल्याण और पनवेल है। इसके अलावा वैक्सीनेशन करवाने वाले यात्रियों को रेलवे विशेष सुविधा देगा।
महाप्रबंधक ने बताया कि कोविड के दोनों टीके ले चुके मध्य रेलवे की मुबंई लोकल ट्रेन के यात्री अब रेलवे की अनारक्षित टिकट प्रणाली ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर सिंगल टिकट और मंथली रेलवे पास बुक कर सकते हैं। बता दें कि ये ऐप एंड्रवायड फोन के लिए तो पहले से ही उपलब्ध था लेकिन अब IOS फोन में भी आज रात तक उपलब्ध हो जाएगा। वहीं इस सुविधा का उपयोग कल से किया जा सकेगा। अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि एप के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रणाली से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और रेलवे टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ भी कम होंगी।
दरअसल देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पहले वैक्सीनेशन करवाए लोगों को मंथली पास लेकर लोकर ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दी थी। हालांकि सरकार के इस फैसले से जनता खुश नहीं थी जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों के सफर को आसान और मंथली पास को रखने की बाध्यता को खत्म कर दिया गया। अब यात्री सिंगल दिन का टिकट लेकर भी यात्रा कर पाएंगे। और अब जो भी जान सामन्य इसे दैनिक उपयोग कर सकते हैं।