महाराष्ट्र
पालीवाल सेवा मंडल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
Paliwalwaniनागपुर : 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के समारोह में विशेष रूप से न्यायमूर्ति श्री दिनेशकुमार पालीवाल उच्च न्यायालय जबलपुर, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भागवत कथा प्रवक्ता, गौसेवा प्रेरक प्रभुप्रेमी कन्हैयालाल पालीवाल (नोखा मंडी, राजस्थान) एवं राजसमंद जिला देवगढ़ की रहने वाली पेडवुमन भावना महेश पालीवाल की ओर से नागपूर पालीवाल सेवा मंडल भवन पर ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर कई समाजसेवी मौजूद रहे.
नागपुर में पालीवाल सेवा मंडल के निशुल्क मेडिकल केम्प, ब्लड डोनेशन केम्प का शुभारंभ किया. नागपुर सेवा मंडल की यह अच्छी पहल हैं, पहला सुख निरोगी काया इस शिविर में कई लोगो ने लाभ लिया. पेडवुमन भावना पालीवाल ने पालीवाल सेवा मंडल के समस्त पदाधिकारियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार जताया.