महाराष्ट्र

Mumbai-Pune Expressway Toll Tax Hiked: अब 1 अप्रैल से पुणे और मुंबई के बीच का सफर होगा महंगा !, जानिए कितना बढ़ा टोल टैक्स

Pushplata
Mumbai-Pune Expressway Toll Tax Hiked: अब 1 अप्रैल से पुणे और मुंबई के बीच का सफर होगा महंगा !, जानिए कितना बढ़ा टोल टैक्स
Mumbai-Pune Expressway Toll Tax Hiked: अब 1 अप्रैल से पुणे और मुंबई के बीच का सफर होगा महंगा !, जानिए कितना बढ़ा टोल टैक्स

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर हाल ही में उद्घाटन होने पर पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर नई अपडेट सामने आई है कि, यहां पर 1 अप्रैल से 18% बढ़ जाएगा जिसके चलते दोनों शहरों के बीच जाने -आने वाले वाहनों को अब पहले से ज्यादा खर्च देना पड़ेगा।

जानिए अधिकारी ने क्या दी जानकारी

यहां पर जानकारी देते हुए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, एमएसआरडीसी हर साल ईवे पर टोल 6% बढ़ाता है, लेकिन इसे हर तीन साल में एक साथ लागू किया जाता है. गणना के अनुसार, टोल बढ़ाया जाएगा.  ईवे टोल का ऊपर की ओर संशोधन यात्रियों के लिए एक पॉकेट पिंच होगा. व्यक्तिगत वाहन उपयोगकर्ताओं को 1 अप्रैल से 94 किमी स्पीड कॉरिडोर पर एकतरफा टोल के रूप में 320 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसके लिए पहले 270 रुपये चुकाने पड़ते थे। वही पर कार से जाने वाले लोगों की बात की जाए तो, किले क्षेत्र में जाने के लिए टोल में 360 रुपये (एक्सप्रेस वे पर 320 रुपये और वाशी के पास अन्य 40 रुपये) ज्यादा देना पड़ेगा।

बस का भी देना पड़ेगा ज्यादा किराया?

यहां पर चार सीटों वाली कार में पुणे-मुंबई मार्ग पर एक तरफ का किराया टोल सहित 2,800 रुपये है. छह सीटर कार के लिए यह 3,600 रुपये है.  हम ईवे टोल संशोधन के बाद लगभग 300 रुपये से 400 रुपये की किराया वृद्धि देख रहे हैं। फिलहाल इस एक्सप्रेसवे पर जाने वाली बसों पर टोल टैक्स नहीं बढ़ा है तो वही किराया बढ़ने की भी जानकारी नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि किराया वृद्धि पर फैसला मुंबई में मुख्यालय से आता है. हमें अभी तक इस पर कोई सूचना नहीं मिली है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News