महाराष्ट्र
Maharashtra Floor Test : महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने जीता विश्वासमत
Paliwalwaniमहाराष्ट्र : महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी नई सरकार ने आज फ्लोर टेल्ट (Floor Test) में सफलता हासिल कर ली है उन्हें कुल 164 वोट मिले जबकि महाराष्ट्र विधानसभा में एमवीए को 99 वोट मिले. विधानसभा स्पीकर ने इस फैसले का एलान किया. वहीं विश्वास मत जीतने के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला रिएक्शन आया है.
उन्होंने मतदान करने वाले सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा, 'जिन सदस्यों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है उन सभी सदस्यों का मैं आभारी हूं. 1980 के शिंदे साहब में शिवसेना में सक्रिय तौर पर काम शुरू किया था. उन्होंने साधारण कार्यकर्ता के तौर पर कई जिम्मेदारियां उठाई और आज राज्य के मुख्यनमंत्री बने हैं. धर्मवीर आनंद दूबे ने 1984 में शिंदे साहब की कुसुमनगर साखा प्रमुख के तौर पर नियुक्ति की थी. इसके बाद उन्होंने लगातार सामान्य इंसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ी. शिंदे को कई बार जेल भी जाना पड़ा. लेकिन फिर भी पूरे मन से दूबे साहब ने जब भी आदेश दिया, उन्होंने सबकुछ छोड़कर जान की परवाह किए बिना जनसामान्य की सेवा के लिए हाजिर रहते थे.