मध्य प्रदेश

विधायक अर्चना चिटनिस की सार्थक पहल से जीरो वेस्ट हुई शादी

paliwalwani
विधायक अर्चना चिटनिस की सार्थक पहल से जीरो वेस्ट हुई शादी
विधायक अर्चना चिटनिस की सार्थक पहल से जीरो वेस्ट हुई शादी

बुरहानपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की स्वच्छ भारत मिशन अभियान की प्रेरणा और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की सार्थक पहल पर बुरहानपुर के लोग जीरो वेस्ट विवाह समारोह का आयोजन करके पर्यावरण सुधार व स्वच्छता की पहल कर रहे है। शादी-विवाह और आम भंडारों में शहरवासियों द्वारा सिंगल यूज प्लॉस्टिक का इस्तेमाल ना करके प्लॉस्टिक की बजाए स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाने लगा हैं।

गत दिवस बुरहानपुर के रास्तीपुरा निवासी भास्कर महाजन ने अपने पुत्र की शादी जीरो वेस्ट की है। श्री महाजन ने बताया कि इसके लिए विधायक अर्चना चिटनिस एवं निगम के स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष धनराज महाजन ने मुझे प्रेरित किया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि विगत दिनों हमारे द्वारा जिला प्रशासन से कराए गए ‘‘जीरो वेस्ट प्लास्टिक‘‘ कार्यक्रम को देख कर बुरहानपुर के रास्तीपुरा निवासी भास्कर महाजन ने अपने पुत्र की शादी में भी प्लास्टिक का उपयोग ना करने का विचार बना लिया था। इसके लिए मैं उन्हें साधुवाद देती हूं। निश्चित ही हमारे इस प्रयासों के परिणाम स्वरूप हम अपने बुरहानपुर को प्लॉस्टिक मुक्त और समृद्ध बुरहानपुर बनाने में कामयाब होंगे।

जबकि भास्कर महाजन अपने पुत्र की शादी के लिए  डिस्पोजेबल सामान खरीद चुके थे, किंतु विगत दिनों हमारे द्वारा किए गए आग्रह के बाद सभी प्लॉस्टिक का सामान वापस कराकर पूरी शादी को जीरो वेस्ट एवं प्लास्टिक मुक्त शादी की। एक सजग समाज के रूप में हम सब को ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हम सभी सामूहिकता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के विजन को साकार कर सकते है यह हमें विश्वास है। उन्होंने कहा कि हम अपने व्यक्तिगत समारोह और आयोजनों को भी जीरो वेस्ट और बिना प्लॉस्टिक का उपयोग कर आसानी से कर सकते है।

हमें इसके लिए नगरीय निकायों और पंचायतों के माध्यम से जन जागरण करना होगा। व्यक्तिगत समारोह और सामुदायिक समारोह में भी जीरो वेस्ट को जन जागरण कर एक उदाहरण बन सकेंगा। ज्ञान हो कि गत दिनों बुरहानपुर में विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस की पहल पर  मुख्यमंत्री कन्यादान-निकाह योजनांतर्गत 423 जोड़ों का विवाह समारोह कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट सफल रूप से संपन्न किया गया था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News