मध्य प्रदेश
पीथमपुर में बना दुनिया का पांचवां सबसे लंबा हाई स्पीड कार टेस्टिंग ट्रैक
Paliwalwani
मध्य प्रदेश में इंदौर के पास पीथमपुर में एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का पांचवां सबसे लंबा कार टेस्टिंग ट्रैक बन कर तैयार हो गया है। इस ट्रैक पर कारें हवा से बातें करती हैं। ट्रैक के मोड़ पर भी कार 308 किमी की रफ्तार से मुड़ती है। करीब 2960 एकड़ में बने इस ट्रैक से देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को रफ्तार मिलने की उम्मीद है।