Thursday, 11 September 2025

मध्य प्रदेश

शिवराज के मन में क्या, दिल्ली भी नहीं जाना चाहते और सीएम फेस भी नहीं, क्या 'मामा' कर रहे बड़े मिशन की तैयारी?

Pushplata
शिवराज के मन में क्या, दिल्ली भी नहीं जाना चाहते और सीएम फेस भी नहीं, क्या 'मामा' कर रहे बड़े मिशन की तैयारी?
शिवराज के मन में क्या, दिल्ली भी नहीं जाना चाहते और सीएम फेस भी नहीं, क्या 'मामा' कर रहे बड़े मिशन की तैयारी?

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद को मुख्यमंत्री की रेस से बाहर कर लिया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा है मैं सीएम की रेस में शामिल नहीं हूं। हालांकि इस बीच उन्होंने बड़ा बयान भी दिया है शिवराज सिंह ने कहा ''मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। मैं कल छिंदवाड़ा जाउंगा, जहां पर कांग्रेस ने सभी 7 की 7 विधानसभा सीटें जीती हैं, मैं वहां कार्यकर्ताओं से बात करूंगा। अगले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 में से 29 लोकसभा सीटें 29 कमल के फूल के रूप में हम मोदी जी को पहनाएंगे।''

आपको बता दें कि 4 दिसंबर को जनता को वीडियो संदेश देकर धन्यवाद दे चुके मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक बार फिर वीडियो संदेश जारी किया है, उसे ट्वीट भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संपन्न, समृद्धशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है।

दिल्ली नहीं जाऊंगा बयान के क्या मायने

दरअसल, सीएम का फैसला पार्टी हाईकमान को करना है। बीजेपी के कई सीनियर नेता इन दिनों दिल्ली पहुंच गए हैं। ऐसे में सीएम शिवराज ने दिल्ली जाने के सवाल पर छिंदवाड़ा जाने की बात कही। सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। एमपी में इन दिनों अटकलों का दौर है। कहा जा रहा कि बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। प्रदेश की कमान किसी दूसरे नेता को सौंपी जा सकती है, लेकिन शिवराज ने इशारों में साफ कर दिया है कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।

विधानसभा चुनाव में भी दिया था भावुक बयान

शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में भी कई भावुक बयान दिए थे। सीएम ने एक महिला सम्मेलन में कहा था कि जब ये भैया चला जाएगा तो बहुत याद आएगा। सीएम शिवराज ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी जनता से पूछा था कि इस बार चुनाव कहां से लड़ूं।

मिशन 2024 की तैयारी में जुटे सीएम

विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद सी बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि वो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से मिशन 2024 की शुरुआत करेंगे। सीएम ने कहा कि राज्य की 29 लोकसभा सीटें जीतना मेरा संकल्प है। बता दें कि एमपी में बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं। अब सीएम का फैसला पार्टी हाई कमान को करना है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News