मध्य प्रदेश

विद्याधाम विद्यालय की कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित : छात्र-छात्राओं में दौड़ी प्रसन्नता की लहर

Paliwalwani
विद्याधाम विद्यालय की कक्षा 5वीं  एवं 8वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित : छात्र-छात्राओं में दौड़ी प्रसन्नता की लहर
विद्याधाम विद्यालय की कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित : छात्र-छात्राओं में दौड़ी प्रसन्नता की लहर

चित्रकूट :

परमहँस संतश्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से सदगुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान संचालित विद्याधाम उ.मा.विद्यालय की कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड का वार्षिक परीक्षा परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा घोषित किया गया. परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी.

विद्यालय प्राचार्य शंकरदयाल पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय की 5वीं में कुल 79 छात्र बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें 60 छात्र प्रथम श्रेणी, 04 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है, इसी प्रकार कक्षा 8वीं में कुल 110 छात्र बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें 88 छात्र प्रथम श्रेणी, 04 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. कक्षा 5वीं में अंकुर पटेल पुत्र श्री विनोद कुमार एवं सुनीता देवी पटेल ने 86.5% ग्रेड A+ के साथ कक्षा में प्रथम स्थान, शिवानी मिश्रा पुत्री श्री अशोक कुमार एवं शोभना मिश्रा ने 85.7% ग्रेड A+ के साथ द्वितीय स्थान,अंश त्रिपाठी पुत्र श्री लवकुश एवं रानू त्रिपाठी ने 83.2% ग्रेड A के साथ तृतीय स्थान, अनिल कुमार कुशवाहा पुत्र श्री रामविलास एवं उर्मिला देवी ने 83.00% ग्रेड A के साथ चतुर्थ स्थान एवं तनु गौतम पुत्री श्री मिथलेश एवं पुष्पा देवी गौतम ने 82.75% ग्रेड A के साथ पञ्चम स्थान प्राप्त किया. 

वहीं, कक्षा 8वीं में सुमित साहू पुत्र श्री सीताराम एवं अर्चना देवी साहू ने 88.8% ग्रेड A+ प्रथम स्थान, स्वाति मिश्रा पुत्री श्री अशोक एवं शोभना मिश्रा ने 87.0% ग्रेड A+ द्वितीय स्थान,श्रुति रावत पुत्री श्री श्यामसुन्दर एवं सोनीदेवी रावत ने 86.6% ग्रेड A+ तृतीय स्थान, अनमोल अनुरागी पुत्र श्री सुनील कुमार एवं माया देवी अनुरागी ने 85.6% ग्रेड A+ संयुक्त चतुर्थ स्थान, संजय विश्वकर्मा पुत्र श्री जयकरण एवं सावित्री देवी विश्वकर्मा ने  85.6% ग्रेड A+ के साथ संयुक्त चतुर्थ स्थान एवं स्मृति त्रिपाठी पुत्री श्री कौशल किशोर एवं उषा त्रिपाठी ने 84.00% ग्रेड A के साथ पञ्चम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. 

प्राचार्य ने पालीवाल वाणी को बताया कि कई वर्षों बाद इस सत्र में कक्षा 5 एवं 8 की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित की गयी एवं विद्यार्थियों को अपने परिणाम जानने की उत्सुकता थी. इस अवसर पर सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, ट्रस्टी डॉ.बी.के. जैन. उपाध्यक्ष अनुभा अग्रवाल, सचिव आरबी सिंह चौहान ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र-छात्राओं, प्राचार्य, शिक्षकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News