मध्य प्रदेश
एडमिट कार्ड देकर परीक्षा लेना भूली यूनिवर्सिटी, छात्र पहुंचे एग्जाम देने फिर मचा हड़कंप, मध्यप्रदेश के नामी विश्वविद्यालय का कारनामा
Pushplata
MadhyaPradesh News | जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय ने परीक्षा का टाइम टेबिल जारी करते हुए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए। लेकिन, विवि प्रशासन निर्धारित तिथि पर परीक्षा आयोजित करना ही भूल गया। परीक्षा देने आए छात्रों के साथ एनएसयूआई ने विश्व विद्यालय की कार्य प्रणाली का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया तो कुलपति ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय ने एमएससी कम्प्यूटर साइंस परीक्षा का टाइम टेबल करीब 20 दिन पहले जारी किया था। परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र भी जारी कर दिए थे। निर्धारित टाइम टेबिल के अनुसार परीक्षा 5 मार्च से शुरू होनी थी। छात्र मंगलवार सुबह विश्व विद्यालय पहुंचे तो परीक्षा ही नहीं हुए। क्योंकि, इसके लिए प्रश्न पत्र ही तैयार नहीं किए गए थे।
परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने विश्व विद्यालय में प्रदर्शन कर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ता भी सचिन रजक के नेतृत्व में विश्व विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने विश्व विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कुलपति से मिलने की मांग करने लगे।
इस दौरान कुलपति आर के वर्मा विभाग के एचडीओ के साथ बैठक कर रहे थे। छात्र आंखों पर काली पट्टी बांधकर कुलपति से मिलने के लिए बैठक में पहुंच गए। कुलपति ने बैठक समाप्त कर छात्रों से मुलाकात कर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया।