मध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की पैसों की मांग : दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

paliwalwani
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की पैसों की मांग : दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से की पैसों की मांग : दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

शिवपुरी. गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की मदद के लिए अब केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी पहल की है. सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बैंक को अतिशीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. ताकि अमानतदारों को उनकी जमा राशि लौटाई जा सके और क्षेत्र के किसानों की लेनदेन प्रक्रिया शुरू हो सके.

मोहन यादव को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा पत्र

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैंक की खराब माली हालत की ओर सीएम का ध्यान आकर्षित कराते हुए लिखा कि "बैंक पर क्षेत्र के किसानों की गहरी निर्भरता है, विशेष रूप से खाद, बीज और कृषि आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए. वर्तमान वित्तीय संकट ने किसानों के बीच गंभीर चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर संकट गहरा गया है और आजीविका पर भारी दबाव पड़ रहा है.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सिंधिया ने बैंक में वित्तीय अनियमितता और गबन करने वाले दोषियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सिंधिया ने अपने पत्र के साथ शिवपुरी कलेक्टर के पत्र को संलग्न करते हुए इस संकट को हल करने के लिए बैंक की अंश पूंजी 142.31 करोड़, ब्याज माफी योजना के तहत शेष राशि 14.46 करोड़ व सामान्य बैंक लिमिट के लिए 70 करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने की मांग उठाई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News